टी-20 वर्ल्डकप से टीम इंडिया भले बाहर हो चुकी हो। मगर टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला कई कीर्तिमान स्थापित कर गया। ये मैच अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी-20 मैच बन गया है।

मुंबई (पीटीआई)। टी-20 वर्ल्डकप के अफिशल ब्राॅडकास्टर ने दावा किया कि मौजूदा टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को रिकॉर्ड 16.7 करोड़ दर्शकों ने देखा था। जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बन गया है।स्टार इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टी20 विश्व कप ने पिछले सप्ताह तक 23.8 करोड़ की पहुंच दर्ज की जिसमें क्वालीफायर और सुपर 12 चरण के पहले 12 मैच शामिल थे। इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2016 का टी20 विश्व कप सेमीफाइनल 136 मिलियन दर्शकों की पहुंच के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच था, मगर अब ये रिकाॅर्ड टूट गया।

पुराना रिकाॅर्ड टूटा
ब्राॅडकास्टर ने प्रेस रिलीज में कहा, "167 मिलियन की पहुंच के साथ, 24 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दो साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में कट्टर प्रतिद्वंद्वियों का सामना हुआ था। यह अब सबसे ज्यादा देखा जाने वाला T20I मैच बन गया है। इससे पहले यह रिकाॅर्ड भारत-वेस्टइंडीज 2016 आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल मैच के नाम था।"

16.7 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच
भारत और पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की, जिसमें मेन इन ग्रीन ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। स्टार इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "भारत-पाकिस्तान मैच ने 167 मिलियन दर्शकों की रिकॉर्ड पहुंच के साथ इतिहास रच दिया है, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच बन गया है। हमने मार्की क्रिकेट के लिए फैंस का बेस बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया है और यह रिकॉर्ड हाई-डेसिबल कैंपेन, रीजनल प्रोग्रामिंग में हमारे प्रयासों का एक प्रमाण है।"

टीम इंडिया वर्ल्डकप से बाहर
टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान जहां सेमीफाइनल में पहुंच गया है, वहीं भारत सोमवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गया। प्रवक्ता ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैच के परिणाम और टूर्नामेंट से भारत के बाहर होने से फैंस को निराशा हुई लेकिन रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या ने क्रिकेट को नए आयाम पर पहुंचा दिया है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari