2015 वर्ल्‍ड कप क्रिकेट मैच के लिये तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं. तारीखों की घोषणा से लेकर टीम का चुनाव करने तक की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गईं हैं. ऐसे में इंडियन टीम में चुने गये क्रिकेटर्स पर काफी सवाल भी उठे लेकिन इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुये अब इंडिया के किक्रेट प्रेमियों को अगर किसी चीज का बेसब्री के साथ इंतजार है तो वह है 15 फरवरी को होने वाला भारत और पाकिस्‍तान के बीच का मुकाबला.

हर क्रिकेट प्रेमी की नजर होगी इस द्वंद पर
हर साल की तरह इस बार भी यही अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में 15 फरवरी को होने वाला विश्वकप क्रिकेट का मैच इस खेल के इतिहास में सबसे अधिक देखे जाने वाला मैच साबित होगा. इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडो पाक के इस मैच को एक अरब से भी ज्यादा दर्शक देखेंगे. क्रिकेट प्रेमियों के अलावा भी लोगों को नजरें भारत-पाक के इस द्वंद पर टिकी होंगी.
टूट सकता है 2011 का रिकॉर्ड
एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप बी का यह मैच इन दोनों प्रमुख टीमों के बीच ही 30 मार्च 2011 को मोहाली में खेल गये विश्व कप के सेमीफाइनल मैच के पुराने  रिकॉर्ड को धवस्त कर सकता है. गौरतलब है कि 2011 के उस मैच को 98 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा था. उस समय मैच के लिये यह भी कहा गया है कि इस मैच के सभी टिकट छह महीने पहले ही बिक गये थे.
बीते मैचों पर एक नजर
एक समाचार पत्र ने विश्व कप के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है कि यह आस्ट्रेलिया में खेले गये किसी भी मैच से बिलकुल इतर होगा. बीते रिकॉर्ड पर गौर करें तो पाकिस्तान अभी तक किसी भी विश्वकप में कभी भी भारत से जीत नहीं पाया है. बताते चलें कि इन दोनों टीमों के बीच विश्वकप में पहला मुकाबला 1992 में हुआ था. उस मैच की मेजबानी भी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने ही की थी. उस मैच के बाद से अब तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में जितने भी पांच मैच खेले, उन सभी मैचों में उसने जीत का परचम फहराया है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma