भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार को सेंचुरियन मैदान पर खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 4-1 से आगे है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ऐसे में आखिरी वनडे काफी दिलचस्‍प होने वाला है।


सीरीज में अजेय बढ़तविराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले 25 सालों के इतिहास में पहली बार द.अफ्रीका को उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज में मात दी है। छह मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 4-1 से आगे हो चुका है। अब आखिरी मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भारत ने अभी तक यहां 6 मैच खेले जिसमें 3 में जीत मिली जबकि 2 मैच हार गए। आइए जानें शुक्रवार को खेले जाने वाले आखिरी वनडे से जुड़ी कुछ बातें...


1. सेंचुरियन मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 297 रन है। वैसे तो इस मैदान पर चौके-छक्के खूब लगते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज से पहले आखिरी वनडे 2013 में खेला गया था। तब पूरी अफ्रीकी टीम 118 रन पर ऑलआउट हो गई थी। द.अफ्रीका का घर पर भारत के खिलाफ यह सबसे कम स्कोर है।

4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर में किसी वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हो सकता है। कोहली मौजूदा वनडे सीरीज में 429 रन बना चुके हैं। अगर वह 26 रन और बना लेते हैं तो अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के केविन पीटरसन के नाम हैं जिन्होंने 2005 में 454 रन बनाए थे।5. साउथ अफ्रीका करीब 16 साल बाद अपने घर पर 5 या उससे ज्यादा मैचों की कोई वनडे सीरीज हारा है। इससे पहले साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैचों की सीरीज में मेजबान द.अफ्रीका को 1-5 से करारी शिकस्त दी थी।8. धोनी वनडे में 10,000 रन पूरे करने से बस 33 रन दूर हैं। आखिरी मैच में वह यह कारनामा कर लेते हैं तो ऐसा करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari