टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास धर्मशाला वनडे में इतिहास रचने का मौका है। विराट इस मुकाबले में अगर 133 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में 12 हजार का आंकड़ा छू लेंगे।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया की जीत से ज्यादा कप्तान कोहली के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले में अगर विराट का बल्ला चल गया तो वह इतिहास रच देंगे। कोहली अभी वनडे में 12 हजार रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 133 रन दूर हैं। अगर धर्मशाला में कोहली ने इतने रन बना लिए तो वह नया कीर्तिमान स्थापित कर देंगे। सचिन तेंदुलकर के बाद 12 हजार या उससे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

विराट के पास सबसे तेज 12 हजारी बनने का भी मौका है। एकदिवसीय क्रिकेट में अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने सबसे तेज 300 पारियों में 12000 रन बनाए थे, जबकि विराट ने अभी तक सिर्फ 239 पारियां खेली हैं। सचिन के बाद लिस्ट में दूसरा नाम रिकी पोंटिंग का आता है जिन्होंने 314 पारियों में यह कारनामा किया था वहीं तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिनको 336 पारियां खेलनी पड़ी थी। हालांकि विराट ने इन सभी से बहुत कम इनिंग्स खेली हैं, धर्मशाला में नहीं तो बाकी दो वनडे मैचों में भी अगर विराट थोड़े-थोड़े रन बनाकर 12 हजार रन पूरे कर लेते हैं तो सबसे तेज 12 हजारी बन जाएंगे।

विराट के नाम दर्ज हैं इतने रन

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली के नाम वनडे में फिलहाल 11867 रन दर्ज हैं, उन्हें 12 हजार का आंकड़ा छूने में सिर्फ 133 रनों की जरूरत है। विराट के लिए ये रन बनाना बहुत मुश्किल नहीं है। मगर भारतीय कप्तान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए फैंस को थोड़ी चिंता जरूर हो सकती है। बता दें विराट का कीवी दौरा काफी खराब गुजरा। सिर्फ टेस्ट नहीं वनडे में भी कोहली का बल्ला नहीं चला। इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए भी विराट को लंबा वक्त हो गया।

धर्मशाला में विराट का औसत 100 के पार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया पहला वनडे धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेलेगी। इस मैदान पर विराट का वनडे रिकॉर्ड अभी तक काफी अच्छा रहा है। कोहली ने यहां कुल तीन मुकाबले खेले जिसमें 106 की औसत से 212 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यहां कोहली का हाईएस्ट स्कोर 127 रन है जो उन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

प्रोटीज के खिलाफ वनडे में विराट कोहली काफी अच्छे से बैटिंग करते हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कोहली ने पिछले 9 सालों में साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट कुल 27 वनडे खेेल जिसमें 64.35 की एवरेज से 1287 रन बनाए। इसमें चार शतक भी शामिल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari