India vs South Africa 1st ODI LIVE धर्मशाला में भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच बारिश के कारण रद हो गया है। सीरिज के पहले मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका।

कानपुर। India vs South Africa 1st ODI LIVE साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद करना पड़ा। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना था। कीवी दौरे पर वनडे व टेस्‍ट सीरिज में हार का मुंह देखने वाली कप्तान विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को खोई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए अब अगले मैच तक इंतजार करना होगा। सीरिज का दूसरा मैच लखनऊ के भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्‍टेडियम में खेला जाना है।

The first ODI between India and South Africa in Dharamsala abandoned without a ball being bowled due to inclement weather

— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2020बारिश के चलते नहीं हो पाया टाॅस

शेड्यूल के मुताबिक, धर्मशाला में टॉस दोपहर 1 बजे होना था मगर शुरुआती घंटे में बारिश के चलते टॉस नहीं हो सका। मैच अफिशियल्स ने ओवर कम कर दिए और शाम 6.30 बजे से 20-20 ओवर का मैच कराना तय किया लेकिन मैदान गीला होने के चलते आख्रिकार मैच रद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Latest visuals coming in from Dharamsala. Does not look great at the moment.#INDvSA pic.twitter.com/Ob0GMvplm0

— BCCI (@BCCI) March 12, 2020धर्मशाला में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड 50-50 रहा है। यानी भारत ने यहां जितने मैच जीते उतने ही हारे हैं। यहां खेले गए कुल चार वनडे मैचों में दो बार भारत को जीत मिली वहीं दो मैच हाथ से निकल गए। हालांकि 2016 के बाद भारत यहां कभी जीता नहीं है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, जामनमैन मालन / टेम्बा बावुमा / जेजे स्मट्स, रासी वैन डेर डूसन, फाफ डू प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलवेवे, केशव महाराज, बेउर हेंड्रिक्स / जॉर्ज लिंडे, एनरिक नॉर्जे, लुंगी नार्जे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari