भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। कोहली को जिस अफ्रीकी गेंदबाजों ने आउट किया है वो मूल रूप से भारतीय है।

विशाखापत्तनम (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा। इस मैच में वैसे तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही, मगर टीम के कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट का शिकार भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी ने किया। इस फिरकी गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर कोहली का कैच पकड़ उन्हें चलता किया। इसी के साथ मुथुस्वामी ने अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया।
भारतीय मूल के हैं और भारत के खिलाफ किया डेब्यू
हरफनमौला खिलाड़ी सेनुरन मुथुसामी ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू किया। मुथुस्वामी मूल रूप से भारतीय हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही हुआ। मुथुस्वामी पीढ़ियों से भारत छोड़ साउथ अफ्रीका चले गए मगर उनकी जड़े तमिलनाडु से आज तक जुड़ी हैं। डरबन के 25 वर्षीय क्रिकेटर के लिए भारत कोई अजनबी देश नहीं है, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका ए के साथ मुथुस्वामी ने यहां का दौरा किया था।
तमिलनाडु से जुड़ी हैं जड़ें
दक्षिण अफ्रीका में जन्में मुथुस्वामी का कहना है कि वे किसी भी अन्य दक्षिण भारतीय परिवार की तरह हैं।' पीटीआई से बातचीत में मुथुस्वामी ने आगे बताया, 'हमारी परिभाषा चेन्नई से है। मुझे अभी भी नागपट्टिनम (चेन्नई से लगभग 300 किलोमीटर दूर) में परिवार मिला है। कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं लेकिन भारतीय संपर्क बहुत ज्यादा है और हमारी संस्कृति बहुत ही भारतीय है।' फिरकी गेंदबाज मुथुस्वामी आगे कहते हैं, 'मेरे माता-पिता तब खुश थे जब उन्हें मेरे चयन (दक्षिण अफ्रीका के लिए) के बारे में पता चला और भारत के खिलाफ मेरा पहला दौरा इसे और भी खास बना देता है।'

Out ☝️
Senuran Muthuswamy gets his maiden Test wicket and it's of the Indian captain. What a moment for the young spinner. South Africa fighting back!
Follow the action live 👇https://t.co/dCGJ4Pcug5 pic.twitter.com/IWQ7p6eeTM

— ICC (@ICC) 3 October 2019


मंदिर भी जाते हैं मुथुस्वामी
मुथुसामी ने अपने भारतीय वंश के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम नियमित रूप से मंदिरों में जाते हैं और मेरे परिवार के कुछ लोग तमिल भी बोलते हैं। दुर्भाग्य से मैं बोल नहीं पाता मगर धीरे-धीरे इस भाषा को सीखने की कोशिश कर रहा।' बता दें मुथुस्वामी को केशव महाराज, डेन पिडट के साथ तीन स्पेशलिस्ट स्पिनरों में शामिल किया गया है। मगर विसाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन की शुष्क परिस्थितियों ने दक्षिण अफ्रीका को अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया।
ऐसा है फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में प्रदर्शन
मुथुस्वामी ने फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में 32.72 की औसत से 3407 रन बनाए हैं वहीं 129 विकेट भी उनके नाम हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने बल्ले के साथ-साथ बहुत कुछ सीखा है। भारत में विकेटों के साथ तालमेल बिठाना जहां उछाल थोड़ा कम है। आपको रिवर्स स्विंग से बहुत अधिक निपटना है। मुझे यकीन है कि मैं यहां अपने समय के दौरान और भी बहुत कुछ सीख सकता हूं।' मुथुस्वामी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले दिन कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने पाँच ओवरों में 23 रन दिए और एक भी सफलता नहीं मिली मगर दूसरे दिन इस गेंदबाज ने विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को आउट कर दिया।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari