भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं...

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया। पहला टेस्ट विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन करीब छह घंटे से ज्यादा मैच खेला गया। इसके बाद बारिश शुरु हो गई। एक बार बारिश होने के बाद पहले दिन दोबारा मैच शुरु नहीं हो पाया। हालांकि दूसरे दिन विशाखापत्तनम का मौसम कैसा रहेगा। आइए जानते हैं..
दूसरे दिन भी बारिश की संभावना
दूसरे दिन मैदान में उतरे खिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो विशाखापत्तनम टेस्ट के पाचों दिन बारिश होने के आसार हैं जिसका असर खेल पर भी पड़ेगा। विशाखापत्तनम में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट की शुरुआत भी भीगी सी होने वाली है। टेस्ट के पहले दिन बारिश होने के 80 परसेंट चांस थे और ऐसा हुआ भी। वहीं दूसरे दिन 50 परसेंट बारिश की उम्मीद है।
मैदान में छाए रहेंगे बादल
3 अक्टूबर को विशाखापत्तनम का मौसम काफी खराब रहेगा। यहां सुबह तो धूप खिली रहेगी मगर शाम को बादल छाए रहेंगे। ऐसे में बारिश की संभावना पूरी है।
मैच में पड़ेगा खलल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के दूसरे दिन पूरे ओवर के खेल होने के चांस कम हैं। दर्शकों को इस मैदान पर पूरा मैच देखने को नहीं मिलेगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरु होगा।

Play on Day 2 about to commence in Vizag. A total of 98 overs will be bowled today.#INDvSA #FreedomSeries pic.twitter.com/LiXeGZmMxl

— BCCI (@BCCI) 3 October 2019
दूसरे दिन 8 ओवर अतिरिक्त खेले जाएंगे
टेस्ट क्रिकेट में एक दिन का खेल 90 ओवर का होता है मगर विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते काफी कम ओवर खेले गए थे। ऐसे में दूसरे दिन आठ अतिरिक्त ओवर खेले जाएंगे।
इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच
विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले साल 2016 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें भारत को जीत मिली थी।
दोनों टीमों के बीच हुए 16 मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 16 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 8 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार। जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari