भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। नाबाद शतक लगाते हुए रोहित ने दिग्गज बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया। पहला मैच विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 202 रन बना लिए। मयंक अग्रवाल जहां 84 रन पर खेल रहे वहीं टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करने आए हिटमैन रोहित ने नाबाद 115 रन की पारी खेली।

घर पर बनाए ताबड़तोड़ रन
रोहित ने भारतीय जमीं पर 15 टेस्ट पारियां खेलकर 98 की ज्यादा औसत से कुल 884 रन बना लिए हैं। जबकि ब्रैडमैन ने अपने घर पर 50 पारियां खेलकर इसी औसत से 4322 रन बनाए थे। हालांकि रोहित और ब्रैडमैन की पारियों में बड़ा अंतर है मगर रोहित ने ओपनिंग डेब्यू में जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह वाकई काबिलेतारीफ है।

Rohit Sharma averages 98.22 in Test cricket in India!
Only one batsman has a better home Test record than him (minimum 10 innings), can you name that player? pic.twitter.com/uJC44RNv0k

— ICC (@ICC) 2 October 2019


बतौर ओपनर पहले मैच में शतक
साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले रोहित ने पहली बार टेस्ट में ओपनिंग की। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर पहला टेस्ट खेलते हुए रोहित ने रिकाॅर्ड तोड़ पारी खेली। रोहित ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। चार छक्के और दस चौकों से सजी इस पारी में रोहित ने नाबाद 100 रन बना लिए। बता दें इस टेस्ट सीरीज में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी थीं। सफेद गेंद के खेल में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बन चुके रोहित इससे पहले टेस्ट में सिर्फ 39.62 की औसत से रन बना पाए थे, जिसमें सिर्फ तीन शतक शामिल थे। टेस्ट में रोहित के आंकड़े उनकी प्रतिभा को जस्टिफाई नहीं कर पाते। मगर क्रिकेट के इस बड़े फाॅर्मेट में जब रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने अपना हिटमैन का अवतार अपनाया और एक बेहतरीन पारी खेली।
ये है घर में सबसे ज्यादा औसत वाले पांच बल्लेबाज - (कम से कम 10 पारियां)

बल्लेबाजटेस्ट औसत
डाॅन ब्रैडमैन98.22
रोहित शर्मा98.22
एडम वोजेज86.25
डगलस जाॅर्डिन81.66
जाॅर्ज हेडली77.56
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari