भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 203 रनों से जीत मिल गई। इस जीत के साथ ही आर अश्विन ने टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट लेने का कारनामा भी कर लिया।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया। 2-6 अक्टूबर तक चले इस टेस्ट में भारत ने मेहमानों को 203 रन से करारी शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 385 रन चाहिए थे मगर आखिरी दिन पूरी प्रोटीज टीम 191 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने ये मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया की इस जीत में स्पिनर आर अश्विन का अहम योगदान रहा। अश्विन ने मैच में आठ विकेट लेकर इतिहास रच दिया।अश्विन के नाम विश्व रिकाॅर्ड


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में सात विकेट लेने वाले अश्विन ने सेकेंड इनिंग में जैसे ही एक विकेट चटकाया, उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट दर्ज हो गए। अश्विन इस मुकाम पर पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज गेंंदबाज हैं। अश्विन ने टेस्ट में 350 विकेट लेने के लिए 66 मैच खेले जबकि उनके साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी इतने ही टेस्ट खेलकर यह कारनामा किया था। यानी कि अश्विन अब टीम इंडिया के 'मुरलीधरन' बन चुके हैं।

टेस्ट में 350 विकेट लेने के बाद मुरलीधरन बनाम अश्विन -
किसने ज्यादा मैच खेलेटेस्ट में 350 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए अश्विन और मुरलीधरन दोनों ने बराबर 66 मैच खेले हैं। विशाखापत्तनम टेस्ट में मैदान में उतरे अश्विन के टेस्ट करियर का यह 66वां मैच था।किसने ज्यादा पारियां खेलींयहां मुरलीधरन भारतीय स्पिनर से आगे खड़े हैं। पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेट मुरलीधरन ने टेस्ट में 350 विकेट लेने के लिए सिर्फ 106 पारियां खेली जबकि अश्विन अब तक 124 इनिंग खेल चुके हैं।किसने-कितनी गेंदें फेंकीटेस्ट में 350 विकेट लेने के लिए मुरलीधरन को अश्विन से ज्यादा गेंद फेंकनी पड़ी थी। अश्विन ने जहां 18625 गेंदें फेंकी हैं वहीं मुथैया मुरलीधरन ने अपने शुरुआती 66 मैचों में 21632 गेंदें फेंक ली थी।किसने ज्यादा बार लिए पांच विकेटयहां पर मुरलीधरन का नाम पहले आता है। मुरली ने 66 मैच खेलकर 28 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं अश्विन उनसे बस एक कदम पीछे हैं। भारतीय स्पिनर अब तक 27 बार पांच विकेट ले चुका है।10 विकेट लेने में बराबरी पर

66 मैचों बाद एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा दोनों ने बराबर बार किया है। दोनों स्पिनर्स के खाते में 7-7 बार 10 विकेट लेने का रिकाॅर्ड है।किसने लिया कम समयटेस्ट में 350 विकेट लेने के लिए मुरलीधरन को 9 साल तक इंतजार करना पड़ा थ। वहीं आर अश्विन ने सात साल में ही यह मुकाम हासिल कर लिया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari