भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया। पहला मैच विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 202 रन बना लिए। मयंक अग्रवाल जहां 84 रन पर खेल रहे वहीं टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करने आए हिटमैन रोहित ने नाबाद 115 रन की पारी खेलकर एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया।ये हैं वो चार भारतीय बल्लेबाज


रोहित शर्मा अब उन चार भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने बतौर ओपनर पहले टेस्ट में सेंचुरी बनाई हो। इस लिस्ट में पहला नाम शिखर धवन का आता है जिन्होंने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफड बतौर ओपनर डेब्यू टेस्ट में 187 रन की पारी खेली। इसके दो साल बाद 2015 में केएल राहुल ने बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 110 रन बनाए थे। वहीं तीसरा नाम युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ का आता है जिन्होंने पिछले साल ही वेस्टइंडीज के अगेंस्ट 134 रन बनाए थे और अब लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो गया जिनको टेस्ट में पहली बार ओपनिंग का मौका मिला और आते ही नाबाद 115 रन जड़ दिए, हालांकि अभी दूसरे दिन का खेल बाकी है और भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि हिटमैन इस सेंचुरी को डबल सेंचुरी में तब्दील करें। टेस्ट में पास हुए रोहितसाल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले रोहित ने पहली बार टेस्ट में ओपनिंग की। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर पहला टेस्ट खेलते हुए रोहित ने रिकाॅर्ड तोड़ पारी खेली। रोहित ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। चार छक्के और दस चौकों से सजी इस पारी में रोहित ने नाबाद 100 रन बना लिए। बता दें इस टेस्ट सीरीज में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी थीं। सफेद गेंद के खेल में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बन चुके रोहित इससे पहले टेस्ट में सिर्फ 39.62 की औसत से रन बना पाए थे, जिसमें सिर्फ तीन शतक शामिल थे। टेस्ट में रोहित के आंकड़े उनकी प्रतिभा को जस्टिफाई नहीं कर पाते। मगर क्रिकेट के इस बड़े फाॅर्मेट में जब रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने अपना हिटमैन का अवतार अपनाया और एक बेहतरीन पारी खेली।रोहित ने बताया, यहां बल्लेबाजी करना आसान

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने कहा, 'मुझे पता था कि मैदान में जाकर क्या करना है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया में कहां खेल रहे, बस बेसिक्स पर ध्यान रखना होता है। सफेद गेंद का क्रिकेट हो या रेड बाॅल का, शुरुआत के कुछ ओवर मायने रखते हैं एक बार आपने संभलकर खेल लिया तो बैटिंग आसान हो जाती है।' यही नहीं रोहित ने आगे यह भी बोला, 'हम भारत में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, मुझे पता है कि सात-आठ ओवर बाद क्या होने वाला है। गेंद की चमक पूरी तरह से गायब हो जाती। इसके अलावा नमी के कारण गेंद स्विंग भी नहीं कर रही थी।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari