भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले लेफ्टी गेंदबाज बन गए हैं।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा। 2-6 अक्टूबर तक चलने वाले इस मैच में तीसरे दिन भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने एक विश्व रिकाॅर्ड बना दिया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में दो विकेट झटककर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले लेफ्टी गेंदबाज हो गए हैं।

2012 में किया था टेस्ट डेब्यू
30 वर्षीय भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। जडेजा की टेस्ट क्रिकेट में इंट्री बतौर बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में हुई थी जिसने फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट में तीन तिहरे शतक जड़े हैं। मगर टीम इंडिया में आने के बाद जडेजा ने गेंदबाजी को अपना मुख्य हथियार बनाया और क्रिकेट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में विदेशी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में जमकर नचाया। यही वजह है कि सिर्फ 44 टेस्ट मैच खेलकर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए।
ऐसा करने वाले सबसे तेज लेफ्टी बाॅलर
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रवींद्र जडेजा सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। इससे पहले यह रिकाॅर्ड श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ के नाम था जिन्होंने 47 मैचों में यह कारनामा किया था मगर जडेजा ने तीन मैच पहले ही इतिहास रच दिया। इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल जाॅनसन का आता है जिन्होंने 49 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं चौथे नंबर पर मिचेल स्टाॅर्क हैं जिन्होंने 50 मैच खेले जबकि पाचवें पायदान पर पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी हैं जिनको यहां तक पहुंचने के लिए 51 मैच खेलने पड़े थे।

200 Test wickets for @imjadeja 👏👏
He is the quickest amongst the left-arm bowlers to reach the mark 👌👌 pic.twitter.com/ihilr9kkWM

— BCCI (@BCCI) 4 October 2019


सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो जडेजा सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टाॅप पर आर अश्विन हैं जिन्होंने 37 मैचों में यह मुकाम हासिल कर लिया था जबकि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले को यहां तक पहुंचने में 47 मैच खेलने पड़े।
सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पांच लेफ्टी गेंदबाज -

गेंदबाजटेस्ट मैच
रवींद्र जडेजा44
रंगना हेराथ47
मिचेल जाॅनसन49
मिचेल स्टाॅर्क50
बिशन सिंह बेदी51
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari