भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने इतिहास रच दिया।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया। पहला टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जा रहा। कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। भारत की तरफ से ओपनिंग करने आई नई सलामी जोड़ी ने इतिहास बना दिया। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने बतौर ओपनर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकाॅर्ड बना दिया।पहली बार हुई 300 प्लस की पार्टनरशिपटेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय ओपनर्स ने 300 से ज्यादा की साझेदारी की। विशाखापत्तनम टेस्ट में रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 317 रन की पार्टनरशिप कर दी थ जिसमें 176 रन अकेले रोहित ने बनाए।गंभीर-सहवाग का रिकाॅर्ड तोड़ा


प्रोटीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकाॅर्ड इससे पहले गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग के नाम था। इन दोनों ने साल 2004 में कानपुर में खेले गए टेस्ट में दूसरी पारी में 218 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। मगर रोहित-मयंक ने इस रिकाॅर्ड को तोड़ दिया और पहली बार 300 से ज्यादा की साझेदारी कर नया इतिहास रच दिया।

सबसे बड़ी अोपनिंग साझेदारी का रिकाॅर्ड इनके नामभारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकाॅर्ड मीनू मांकड और पंकज राॅय के नाम है। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने साल 1956 में चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह करिश्मा किया था। तब दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 413 रन बनाए थे। वैसे आपको बता दें राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम भी 400 से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकाॅर्ड है। इन दोनों ने 2006 में लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के अगेंस्ट पहले विकेट के लिए 410 रन जोड़े थे।साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

सलामी जोड़ीरनसाल
मयंक अग्रवाल-रोहित शर्मा3172019
गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग2182004
वसीम जाफर-वीरेंद्र सहवाग2132008
वसीफ जाफर-दिनेश कार्तिक1532007
गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग1372010
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari