भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा। तीन मैचों की सीरीज में अफ्रीकी टीम जीत पाएगी या नहीं यह तो वक्त बताएगा। मगर घर में भारत का पिछले चार सालों में टेस्ट रिकाॅर्ड काफी बेहतर है।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में शुरु हो गया। 2-6 अक्टूबर तक चलने वाले इस टेस्ट में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उम्मीद होगी कि पहली पारी में भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर मेहमानों पर दबाव बना सके। वैसे भी भारतीय जमीं पर टीम इंडिया का पिछले चार सालों में टेस्ट रिकाॅर्ड काफी लाजवाब रहा है।
चार साल में हारे सिर्फ एक मैच
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने साल 2015 से अपने घर पर सिर्फ एक टेस्ट मैच गंवाया है। टीम इंडिया ने इन चार सालों में भारत में कुल 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें 17 में जीत हासिल की, एक मैच हारे और पांच मुकाबले ड्राॅ रहे।
दोनों टीमों के बीच हुए 16 मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 16 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 8 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार। जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

🇮🇳 have won the toss and opted to bat.
Follow the first #INDvSA Test live 👇 https://t.co/dCGJ4Pcug5 pic.twitter.com/veIFwWs7P4

— ICC (@ICC) 2 October 2019


पिछले पांच मैचों में चार भारत ने जीते
प्रोटीज के खिलाफ पिछले पांच टेस्ट मैचों में भारत का रिकाॅर्ड काफी शानदार रहा है। पांच में से चार मैचों में जहां टीम इंडिया को जीत मिली वहीं एक मैच ड्रा रहा था। बता दें इनमें से तीन जीत भारत को विराट कोहली की कप्तानी में मिली।
कोहली हैं घर पर अजेय
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक कुल सात टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। जिसमें विराट को चार मैचों में जीत मिली वहीं दो में हार और एक टेस्ट ड्राॅ रहा। हालांकि भारत में विराट का प्रोटीज के खिलाफ अजेय टेस्ट रिकाॅर्ड है। भारतीय जमीं पर कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट खेले हैं जिसमें तीन में जीत दर्ज की और एक ड्रा रहा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari