भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट बुधवार से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस टेस्ट में बारिश का साया है। आइए जानें कैसा रहेगा मौसम...

विशाखापत्तनम (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से हो रहा। पहला टेस्ट विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि खिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो विशाखापत्तनम टेस्ट के पाचों दिन बारिश होने के आसार हैं जिसका असर खेल पर भी पड़ेगा।
एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश
विशाखापत्तनम में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट की शुरुआत भी भीगी सी होने वाली है। टेस्ट के पहले दिन बारिश होने के 80 परसेंट चांस हैं। वहीं दूसरे दिन 50 परसेंट बारिश की उम्मीद है जबकि तीसरे दिन 40 परसेंट बारिश की उम्मीद है।  
मैदान में छाए रहेंगे बादल
2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम का मौसम काफी खराब रहेगा। यहां सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। ऐसे में बारिश की संभावना पूरी है।

"We are looking forward to Rohit playing his natural game at the top" - @imVkohli 👌👌 #TeamIndia #INDvSA @paytm pic.twitter.com/yCKPxhwSsu

— BCCI (@BCCI) October 1, 2019


मैच में पड़ेगा खलल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के पहले दिन पूरे ओवर के खेल होने के चांस कम हैं। दर्शकों को इस मैदान पर पूरा मैच देखने को नहीं मिलेगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरु होगा।
इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच
विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले साल 2016 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें भारत को जीत मिली थी।

दोनों टीमों के बीच हुए 16 मुकाबले

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 16 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 8 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार। जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari