भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को मोहाली में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश में धुल गया ऐसे में फैंस को मैदान में चौके-छक्के देखने को नहीं मिले। मगर मिलिए उन पांच भारतीय बल्लेबाजों से जो करते हैं अफ्रीकी गेदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई...


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। पहला मैच बारिश में धुल जाने के कारण भारतीय क्रिकेट फैंस मोहाली में एक रोमांचक मैच का इंतजार कर रहे हैं। मोहाली का ये मैदान भारत के लिए काफी लकी माना जाता है क्योंकि टीम इंडिया को यहां टी-20 में कभी हार नहीं मिली। तो आइए मिलते हैं उन पांच भारतीय बल्लेबाजों जिन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में अफ्रीकी गेंदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई की...रोहित शर्मा


टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट के हिटमैन कहे जाते हैं। यही वजह है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन भी रोहित के नाम हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने प्रोटीज के खिलाफ 11 टी-20 खेले हैं जिसमें 37.88 की एवरेज से 341 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है।सुरेश रैना

भारत के बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला भी जमकर आग उगलता है। रैना नंबर वन पर मौजूद रोहित से बस दो रन पीछे हैं। रैना ने अफ्रीका के खिलाफ 12 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 33.90 की औसत से 339 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल है।एमएस धोनीपूर्व भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर महेंद्र सिंह धोनी ने भी अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब धुनाई की है। धोनी ने प्रोटीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 टी-20 खेले हैं जिसमें 34.00 की औसत से 204 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है।विराट कोहलीटीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 टी-20 खेले हैं जिसमें 28.83 की एवरेज से 173 रन अपने नाम किए। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। हालांकि मौजूदा सीरीज में विराट का बल्ला चलता है तो वह धोनी को पछाड़ सकते हैं क्योंकि उनसे सिर्फ 31 रन दूर हैं।शिखर धवनटीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 रिकाॅर्ड काफी बेहतर है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच मैच खेलकर 31.40 की औसत से 157 रन बनाए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari