टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया। विराट अब दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनका क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत है। विराट के इस कीर्तिमान की पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी तारीफ की।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेला गया दूसरा टी-20 भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही विराट के नाम एक बड़ा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। कोहली अब दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं जो टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फाॅर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बना रहे हैं।
आईसीसी ने किया ट्वीट तो अफरीदी का आया रिएक्शन
विराट कोहली की इस उपलब्धि को लेकर आईसीसी ने ट्वीट भी किया। हालांकि आईसीसी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी कोहली की तारीफ की। अफरीदी लिखते हैं, 'विराट कोहली को बहुत बधाई। आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हो। आप ऐसे ही अच्छा क्रिकेट खेलते जाएं और दुनिया भर में सभी फैंस को इंटरटेन करें।'

Congratulations @imVkohli You are a great player indeed, wish you continued success, keep entertaining cricket fans all around the world. https://t.co/OoDmlEECcu

— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) 18 September 2019


टी-20 इंटरनेशनल में 50.85 का औसत
भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में 50.85 की औसत से रन बना रहे। कोहली ने भारत के लिए 71 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2441 रन बनाए हैं। बुधवार को मोहाली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेलते हुए विराट अब सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। बता दें कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में आज तक शतक नहीं लगाया है। उनके नाम 22 हाॅफसेंचुरी दर्ज हैं।
वनडे में 60.31 का औसत
सीमित ओवरों के खेल में विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है। वनडे में वह ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। विराट के नाम 239 मैचों में 60.31 की औसत से 11520 रन दर्ज हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 43 शतक निकले, बता दें वह सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर से मात्र सात शतक दूर हैं।
टेस्ट में 53.14 का औसत
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच टेस्ट में बेस्ट बनने की होड़ लगी रहती है। हालांकि विराट क्रिेकट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में 53.14 की औसत से रन बना रहे हैं। कोहली के नाम 79 टेस्ट मैचों में 6749 रन दर्ज हैं।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari