भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेला गया दूसरा टी-20 भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत लिया। अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह पहली टी-20 जीत है जोकि 4 साल बाद मिली।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की प्रोटीज के खिलाफ यह पहली टी-20 जीत है। आइए जानें किस टीम के खिलाफ भारत को घर पर कब मिली पहली टी-20 जीत....ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत ने अपने घर पर सबसे पहला टी-20 खेला। साल 2007 में कंगारुओं ने भारत के खिलाफ मुंबई में टी-20 मैच खेला था जिसमें भारत को पहले ही मैच में 7 विकेट से जीत मिल गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत घर पर कुल 7 मैच खेल चुका है जिसमें चार में जीत मिली वहीं एक रद हुआ और बाकी मैच हार गए।श्रीलंका


ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत में भारत के खिलाफ पहला टी-20 श्रीलंका ने खेला था। साल 2009 में नागपुर में भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत पहला मैच ही हार गया, हालांकि श्रीलंका के खिलाफ भारत को घर पर पहली जीत 2009 में ही मिली। जब मोहाली में भारत ने 6 विकेट से मैच जीता। बता दें भारत ने श्रीलंका के खिलाफ घर पर कुल आठ मैच खेले हैं जिसमें छह में भारत को जीत मिली।इंग्लैंडभारत में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 साल 2011 में कोलकाता में खेला गया था जिसमें भारत को 6 विकेट से हार मिली। हालांकि इसके एक साल बाद 2012 में पुणे में खेले गए मैच में भारत 5 विकेट से जीत गया। बता दें भारत बनाम इंग्लैंड के बीच घरेलू जमीं पर कुल 6 मैच खेले गए जिसमें तीन मैच भारत ने जीते।न्यूजीलैंडभारतीय जमीं पर भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 साल 2012 में विशाखापत्तनम में खेला गया था जोक रद हो गया था। हालांकि इसी सीरीज में दूसरे मैच में भारत को कीवियों के हाथों एक रन से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को घर पर पहली टी-20 जीत पांच साल बाद मिली थी जब 2017 में दिल्ली में खेले गए एक मैच में भारत 53 रनों से जीत गया था। कीवियों के खिलाफ भारत ने कुल छह मैच खेले हैं जिसमें दो में मेजबान को जीत मिली।पाकिस्तान

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को पहली टी-20 जीत 2012 में मिली थी। इन दोनों टीमों के बीच भारत में कुल 3 टी-२० मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को दो में जीत मिली थी और एक में हार।बांग्लादेशभारत बनाम बांग्लादेश के बीच भारतीय जमीं पर कुल एक टी-20 मैच खेला गया। ये मैच 2016 में बंगलुरु में खेला गया था जिसमें भारत को एक रन से जीत मिली।वेस्टइंडीजभारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच 2016 में मुंबई में खेला गया था। यह वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच था जिसमें भारत को सात विकेट से करारी हार मिली। इन दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीं पर कुल चार टी-20 खेले गए हैं जिसमें भारत को तीन में जीत मिली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari