भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेला गया दूसरा टी-20 भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार योगदान दिया। आइए जानें कौन रहे जीत के हीरो...


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मोहाली में खेला गया। इस मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ विराट सेना ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में कई भारतीय खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो पांच खिलाड़ी रहे।विराट कोहली


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। कोहली ने 52 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि अंत तक क्रीज पर टिके रहे। विराट ने पहले शिखर धवन के साथ जीत की नींव रखी। फिर अंत में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई। कोहली ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए रोहित शर्मा का रिकाॅर्ड भी तोड़ दिया। विराट अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।शिखर धवन

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर गरजा। मेहमान टीम द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जब रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। तब शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा। गब्बर के बल्ले से 31 गेंदों में 40 रन निकले। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। भारत की इस जीत में गब्बर की छोटी पारी का अहम योगदान रहा।दीपक चाहरभारतीय युवा गेंदबाज दीपक चाहर क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट में भारत के विकेट टेकिंग गेंदबाज बनते जा रहे हैं। साल 2017 से टी-20 क्रिकेट में दीपक पहले पाॅवरप्ले में करीब 78 परसेंट विकेट चटकाते हैं। दीपक ने यही परफाॅर्मेंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहराई। पहले बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम के ओपनर बल्लेबाज हेंड्रिक्स को 6 रन के निजी स्कोर पर दीपक ने चलता किया। यही नहीं चाहर ने मैच में अपना दूसरा शिकार बावूमा के रूप में किया जिन्होंने डेब्यू मैच में 49 रन बनाए। इस मैच में भारत की तरफ से सबसे सफल और किफायती गेंदबाज दीपक चाहर रहे, जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari