भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच बुधवार को मोहाली में खेला जाएगा। पहला मैच तो बारिश में धुल गया था। आइए जानें मोहाली का कैसा रहेगा मौसम..


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि पिछले मैच को देखते हुएखिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। दरअसल धर्मशाला में खेला गया पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। उस मैच में एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी थी। ऐसे में क्रिेकटर्स के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भी चाहेंगे कि मोहाली में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सके।ऐसा रहेगा मोहाली का मौसम18 सितंबर को मोहली का मौसम फिलहाल सामान्य रहेगा। यहां धर्मशाला की तरह बारिश तो नहीं होगी मगर कुछ वक्त के लिए बादल छाए रह सकते हैं। पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद


भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में पूरे 40 ओवर के खेल होने के चांस हैं। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियय रहने का अनुमान है।इस मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला

ये वही मैदान है जहां भारत को टी-20 में कोई भी टीम नहीं हरा पाई है। ऐसे में मेहमान साउथ अफ्रीका के लिए भारत को हरा पाना आसान न होगा। मोहाली के इस मैदान में टीम इंडिया ने कुल दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की। पहला मैच 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें मेजबान भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। वहीं दूसरी बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने फिर से 6 विकेट से वो मुकाबला जीता था। यानी कि भारत ने यहां दो मैच जीते हैं हर बार 6 विकेट से जीत दर्ज की।Ind vs SA 2nd T20I : जानें किस चैनल पर कितने बजे आएगा मैच और कहां देखें लाइवधोनी हैं सबसे सफल कप्तानमोहाली का टी-20 रिकाॅर्ड देखें तो यहां सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ही हैं। माही ने दो मैचों में कप्तानी की और दोनों मुकाबले जीते। बता दें विराट कोहली पहली बार इस मैदान में कप्तानी करने जा रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari