भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने डबल सेंचुरी जड़ कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए। विराट की इस शानदार पारी के बाद डाॅन ब्रैडमैन और स्टीव स्मिथ के रिकाॅर्ड भी पीछे छूट गए।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले विराट ने दोहरा शतक जड़ कई रिकाॅर्ड बना लिए। कोहली की इस विराट पारी के चलते डाॅन ब्रैडमैन और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी पीछे छूट गए। आइए जानें इस डबल सेंचुरी के बाद विराट ने कौन-कौन से रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए।सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले भारतीय


पुणे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट के टेस्ट करियर का यह सातवां दोहरा शतक है। विराट के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का आता है। इन दोनों ने 6-6 दोहरे शतक लगाए थे।ब्रैडमैन-स्मिथ से ज्यादा विराट के रन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार पारी खेलने के साथ ही विराट ने टेस्ट रनों के मामले में डाॅन ब्रैडमैन और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6996 रन बनाए थे जबकि स्टीव स्मिथ अब तक 6973 रन बना चुके हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दोनों से आगे निकल गए। कोहली के नाम अब कुल 7000 से ज्यादा रन दर्ज हो गए।कोहली ने 9वीं बार बनाया 150 प्लस स्कोरटेस्ट क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली ने 150 प्लस स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट अब दुनिया में सबसे ज्यादा 9 बार 150  प्लस इनिंग खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकाॅर्ड डाॅन ब्रैडमैन के नाम था जिन्होंने आठ बार यह कारनामा किया था।बतौर कप्तान 19वां टेस्ट शतक

बतौर कप्तान विराट के नाम अब 19 टेस्ट सेंचुरी हो गई। इसी के साथ वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पुणे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाते ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। कोहली और पोंटिंग दोनों बतौर कप्तान 19 टेस्ट शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि पोंटिंग तो संन्यास ले चुके हैं मगर कोहली के पास अभी काफी वक्त है। ऐसे में वह एक शतक और लगाकर पोंटिंग का रिकाॅर्ड तो तोड़ेंग ही, साथ ही पहले नंबर पर मौजूद ग्रीम स्मिथ को भी पछाड़ना चाहेंगे।40 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तानविराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट ने कप्तान रहते हुए टेस्ट में जहां 19 शतक जड़े वहीं बाकी शतक उन्होंने वनडे में लगाए। हालांकि ओवरऑल इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं जिनके नाम 41 इंटरनेशनल सेंचुरी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari