भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। कोहली की इस एक पारी ने तमात रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिए।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली ने एक विराट पारी खेली। पिछली 10 टेस्ट पारियों से खामोश चल रहे विराट ने आखिरकार शतक का सूखा खत्म किया बल्कि शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया। इसी के साथ रन मशीन ने रनों के मामले में दुनिया के 10 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।7000 रन बनाने वाले क्लब में शामिलविराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अब 7000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में दुनिया के सिर्फ 49 बल्लेबाज शामिल हैं। पुणे टेस्ट से पहले विराट के नाम 6800 रन दर्ज थे मगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट ने नाबाद 254 रन की इनिंग खेलकर लंबी छलांग लगा दी।इन 9 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में विराट ने 9 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा। पुणे टेस्ट से पहले विराट दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों से पीछे थे। इसमें डाॅन ब्रैडमैन से लेकर स्टीव स्मिथ तक कई बड़े नाम थे, मगर एक दोहरे शतक की पारी के बाद सभी बल्लेबाज पीछे छूट गए।

बल्लेबाजटेस्ट रन
विराट कोहली7054 (पुणे टेस्ट के बाद)
जो रूट7043
एंड्यू स्ट्राॅस7037
डाॅन ब्रैडमैन6996
स्टीव स्मिथ6973
सनथ जयसूर्या6973
लेन हटन6971
दिलीप वेंगसरकर6868
राॅस टेलर6839
केव बैरिंगटन6806
विराट कोहली6800 (पुणे टेस्ट से पहले)

सचिन का भी तोड़ा रिकाॅर्डपुणे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट के टेस्ट करियर का यह सातवां दोहरा शतक है। विराट के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का आता है। इन दोनों ने 6-6 दोहरे शतक लगाए थे।विराट ने खत्म किया रनों का सूखापुणे टेस्ट से पहले विराट ने सात टेस्ट पारियों में मिलाकर कुल 210 रन बनाए थे। मगर शुक्रवार को एक पारी में कोहली ने 254 रन ठोंककर अपना पिछला रिकाॅर्ड तोड़ा। बता दें टेस्ट क्रिेकट में कोहली का यह हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। इससे पहले विराट का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 243 रन था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari