भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कल से पुणे में शुरु हो रहा। आइए जानें किस चैनल पर और कितने बजे आएगा मैच।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से पुणे में शुरु हो रहा है।दोनों टीमें यहां दो दिन पहले ही पहुंच चुकी हैं और इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहला टेस्ट टीम इंडिया के जीतने के बाद भारत और साउथ अफ्रका के बीच टेस्ट में बेस्ट की रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।कहां खेला जाएगा मैचभारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस मैदान पर होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच हुआ था जिसमें भारत को हार मिली थी।कितने बजे आएगा मैचभारतीय समयानुसार ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।



इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत बनाम साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 2 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं।ऑनलाइन यहां देखिए

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम साउथ अफ्रीकी सीरीजआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत साउथ अफ्रीका की यह पहली टेस्ट सीरीज है। प्रोटीज को भारत के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं। पहला मैच विशाखापत्तनम में भारत 203 रनों से जीत गया था। दूसरा 10-14 अक्टूबर तक पुणे में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 19-23 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाएगा।टीम इंडिया टेस्ट स्काॅड -विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रिषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिद्घिमान साहा, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी और उमेश यादव।साउथ अफ्रीका टेस्ट स्काॅड -फाॅफ डु प्लेसिस, तेंबा बावुमा, थेनस डी ब्रून, क्विंटन डी काॅक, डीन एल्गर, हेनरिच क्लाॅसेन, केशव महाराज, एडन मार्कम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एन्गिडी, एनरिच नोर्तजे, वर्नेन फिलेंडर, डेन पिडेट, काबिसो रबाडा और जुबियार हमजा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari