भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 रविवार को बंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका होगा।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं, ऐसे में कप्तान विराट आखिरी मुकाबला जीतकर मेहमानों का पूरी तरह से सफाया करना चाहेंगे। एक ओर जहां विराट की नजर साउथ अफ्रीका को हराने पर होगी वहीं उनकी टीम के साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा अपने ही कप्तान का रिकाॅर्ड तोड़ने जा रहे।कोहली और रोहित में कौन बनेगा टी-20 का बादशाह


साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में मैदान में उतरते ही रोहित और विराट के बीच रनों की रेस लगेगी। मोहाली मैच से पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड रोहित शर्मा के नाम था। मगर अब विराट ने उनका यह रिकाॅर्ड तोड़ दिया। मोहाली में रोहित जहां 12 रन बनाकर आउट हो गए थे वहीं कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली थी, जिसके चलते रोहित अब अपने कप्तान से पिछड़ गए हैं। हिटमैन के नाम 97 मैचों में 2434 रन दर्ज हैं, जबकि विराट कोहली उनसे सात रन आगे हैं। कोहली के नाम 71 मैचों में 2441 रन दर्ज हैं और वह अब टी-20 के नए किंग बन गए हैं। अब चिन्नास्वामी में कोहली और रोहित में जो ज्यादा रन बना लेगा रिकाॅर्ड उसके नाम हो जाएगा। चौकों के सरताज हैं कोहलीविराट और रोहित के बीच सबसे ज्यादा चौके लगाने की भी रेस लगी है। अभी टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली के नाम हैं। विराट 235 चौके लगाकर पहले नंबर पर हैं। वहीं रोहित की बात करें तो हिटमैन के नाम 215 चौके दर्ज हैं, रोहित को विराट का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए बस 16 चौके और लगाने होंगे।Ind vs SA 3rd T20I : तीसरा मैच वहां होगा जहां दो साल से नहीं जीती टीम इंडियापचासा लगाने में भी विराट आगेविराट-रोहित के बीच सिर्फ रनों की रेस नहीं चल रही बल्कि दोनों खिलाड़ी हाॅफसेंचुरी बनाने में भी एक-दूसरे का टक्कर दे रहे है। दरअसल टी-20 इंटरनेशनल में विराट के नाम 22 हाॅफसेंचुरी हैं और रोहित ने 17 अर्धशतक लगाए हैं। मगर प्रोटीज के खिलाफ तीन मैचों में जिसने भी ज्यादा अर्धशतक लगा दिए, वह बाजी मार लेगा। वैसे आपको बता दें रोहित के नाम टी-20 में चार शतक दर्ज हैं और ऐसा करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं वहीं विराट को आज तक पहले टी-20 शतक का इंतजार है।

Ind vs SA 3rd T20I : तीसरे मैच में बारिश की संभावना, बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में रात में छाएंगे बादल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari