भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच रविवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। इस मैदान में भारत ने दो साल से टी-20 मैच नहीं जीता है।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को बंगलुुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। विराट सेना चाहेगी कि तीसरा मैच जीतकर अफ्रीका का सीरीज में पूरी तरह से सफाया करें मगर यह इतना अासान नहीं होगा। एम चिन्नास्वामी का पिछला इतिहास देखें तो भारतीय टीम को दो साल से क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में जीत नहीं मिली है।2017 में जीते थे आखिरी बार


एम चिन्नास्वामी मैदान पर भारत को आखिरी टी-20 जीत दो साल पहले मिली थी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2017 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। तब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इस मैच में 75 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी।बराबर मिली हार-जीतबंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में भारतीय टीम का टी-20 रिकाॅर्ड कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। भारत को यहां जितनी जीत मिली उतनी ही हार। टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेलकर दो में जीत दर्ज की और दो में हार। पहला मैच पाकिस्तान से हारे

इस मैदान पर भारतीय टीम ने पहला टी-20 पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में खेला था और भारत को पहले ही मैच में 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहली बार होगा भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबलाइस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कोई टी-20 मैच नहीं हुआ है। पहली बार दोनों टीमें इस मैदान पर रविवार को आपस में भिड़ेंगी।Ind vs SA 3rd T20I : जानें किस चैनल पर कितने बजे आएगा मैच और कहां देखें लाइवकिसी भारतीय ने नहीं लगाया शतकबंगलुरु में एम चिन्नास्वामी मैदान पर कोई भारतीय बल्लेबाज टी-20 में शतक नहीं लगा पाया है। विराट कोहली सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 72  रन बनाए थे मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए। भारत ये मुकाबला सात विकेट से हार गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari