भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला रविवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें मैच वाले दिन बंगलुरु में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी आशंका है।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि सीरीज का एक मैच बारिश में धुलने के बाद खिलाड़ियों की नजर आसमान पर जरूर होगी। दरअसल धर्मशाला में खेला गया पहला मैच बारिश के चलते रद हो गया था। उस मैच में एक भी गेंद नहीं खेली जा सकी थी। हालांकि मोहाली में क्रिेकट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अब ये सफर बंगलुरु तक पहुंच गया मगर मैच वाले दिन यहां बारिश की आशंका है।चिन्नास्वामी स्टेडियम में छाए रहेंगे बादल22 सितंबर को बंगलुरु का मौसम सामान्य नहीं रहने वाला है। यहां दिनभर बादल छाए रहेंगे वहीं रात में बारिश की आशंका है।मैच में पड़ सकता है खलल


भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में पूरे 40 ओवर के खेल होने के चांस थोड़े कम हैं। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यहां रात में बारिश की पूरी संभावना है और मैच में भी रात में 7 बजे से 10 बजे के बीच खेला जाएगा। ऐसे में बारिश मैच में खलल जरूर डालेगी।2017 में जीते थे आखिरी बार

एम चिन्नास्वामी मैदान पर भारत को आखिरी टी-20 जीत दो साल पहले मिली थी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2017 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। तब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इस मैच में 75 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी।Ind vs SA 3rd T20I : तीसरा मैच वहां होगा जहां दो साल से नहीं जीती टीम इंडियाकुल चार मुकाबले खेले यहांबंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में भारतीय टीम का टी-20 रिकाॅर्ड कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। भारत को यहां जितनी जीत मिली उतनी ही हार। टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेलकर दो में जीत दर्ज की और दो में हार।Ind vs SA 3rd T20I : पंत के लिए करो या मरो, बंगलुरु में यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari