भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला रविवार को बंगलुरु में खेला जाएगा। आइए जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच...


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच रविवार को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। वहीं दूसरे मैच में भारत को सात विकेट से जीत मिल गई। अब तीसरी जंग बंगलुरु में होगी। बता दें दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी हैं और इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।कहां खेला जाएगा मैच


भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच मोहाली के बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें भारत का इस मैदान पर यह पांचवां मुकाबला है। बंगलुरु के इस मैदान में टीम इंडिया ने कुल चार टी-20 मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। एम चिन्नास्वामी मैदान पर भारत को आखिरी टी-20 जीत दो साल पहले मिली थी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फरवरी 2017 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। तब विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इस मैच में 75 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी।


कितने बजे आएगा मैच
भारतीय समयानुसार ये टी-20 मैच शाम 7 बजे लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत बनाम साउथ अफ्रीका के टी-20 मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 2 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं।ऑनलाइन यहां देखिएभारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम साउथ अफ्रीकी सीरीजवर्ल्डकप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की यह पहली सीरीज है वहीं भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे, टी-20 और टेस्ट में मात दी है। ऐसे में विराट सेना का कांफिडेंस काफी हाई है। भारत ने मेहमानों के खिलाफ पहला टी-20 धर्मशाला में खेला जोकि बारिश में धुल गया। इसके बाद दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जहां भारत जीत गया। अब तीसरा मैच बंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा।टीम इंडिया स्काॅड -
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीन सैनी।साउथ अफ्रीका स्काॅड -क्विंटन डी काॅक, वान डर डुसें, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, जोर्न फार्च्यून, बेरुन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फिलेकुवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, काबिसो रबाडा, तबरैज शम्सी और जाॅन जाॅन स्मटस।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari