भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट आज से रांची में खेला जा रहा। आज खेल का पहला दिन है। अब तक भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं। पहला दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समाप्त हो गया है।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में खेला जा रहा। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया है। पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 224 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा (117) और अजिंक्य रहाणे (83) हैं। पुजारा जहां जीरो रन बनाकर आउट हुए वहीं मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटै। भारत को तीसरा झटका कप्तान कोहली के रूप में लगा। विराट 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू का शिकार बने। पहला दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समाप्त हो गया है।

Match delayed by bad light | IND 224-3
The weather has been threatening to impact the play in the middle since the second session.
The umpires have asked the players to go off as the light is not suitable for play at the moment#INDvSA #ProteaFire pic.twitter.com/Ryr1D7Kffp

— Cricket South Africa (@OfficialCSA) 19 October 2019


भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्घिमान साहा, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर, क्विंटन डी काॅक, जुबियार हमजा, फाॅफ डु प्लेसिस, तेंबा बावूमा, हेनरिक क्लाॅसेन, जार्ज लिंडे, पिएडेट, कागिसो रबाडा, एनिरच नोर्तजे और लुंगी एन्गिदी।

 

LINEUP | 3rd Test
The Proteas have gone with some changes in their lineup:
👆Quinton De Kock moves up the order to open the batting
🧤Heinrich Klaasen gets the gloves
🎊Geroge Linde makes his debut
☑️Lung Ngidi is fit again & makes his first start in India#ProteaFire#INDvSA pic.twitter.com/5StAwVNTr3

— Cricket South Africa (@OfficialCSA) 19 October 2019
भारत की नजर क्लीन स्वीप पर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट शनिवार से रांची में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है। विराट कोहली की नजर अब तीसरा टेस्ट जीतकर मेहमान टीम के सफाए पर होगी। आखिरी टेस्ट रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आज तक किसी टीम को न जीत मिली है, न हार।

 

Spinner Shahbaz Nadeem receives his maiden Test cap from India skipper Virat Kohli. 👏#INDvSA pic.twitter.com/t7bWronEE1

— ICC (@ICC) 19 October 2019


यहां खेला गया इकलौता टेस्ट
रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला गया है। ये टेस्ट 2017 में खेला गया था, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला गया। इस मैदान पर यह पहला टेस्ट था जिसे देखने हजारों फैंस आए थे।

दोनों टीमों के बीच हुए 18 मुकाबले

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 18 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार। जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari