भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा। आज मैच का तीसरा दिन है। पहली पारी में साउथ अफ्रीका 162 रन पर सिमट गई। भारत ने फाॅलोआन दिया फिर दूसरी पारी में भी अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन बनाए।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में खेला जा रहा। इस मैच में भारत ने पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन पर घोषित की। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 162 रन पर सिमट गई। भारत ने फिर अफ्रीका को फाॅलोआन दिया और मेहमानों ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन बनाए। पहली पारी में भारत की तरफ से डेब्यूटेंट शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं उमेश यादव ने तीन और शमी-जडेजा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन जुबियार हमजा ने बनाए।भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर


भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 116.3 ओवर में नौ विकेट पर 497 रन पर घोषित की। इस दाैरान रोहित शर्मा ने टेस्ट में पहला दोहरा शतक और अजिंक्य रहाणे ने तीन साल में अपना पहला शतक जड़कर टीम का स्कोर हाई किया। इसमें रोहित शर्मा 212 रन और अजिंक्य रहाणे 115 रन बनाए हैं।कुल 18 टेस्ट खेले गए हैं

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 18 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार मिली। वहीं तीन मुकाबले ड्रा रहे। रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला गया है। ये टेस्ट 2017 में खेला गया था, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में खेला गया। इस मैदान पर यह पहला टेस्ट था जिसे देखने हजारों फैंस आए थे। भारत की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्घिमान साहा, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवनडीन एल्गर, क्विंटन डी काॅक, जुबियार हमजा, फाॅफ डु प्लेसिस, तेंबा बावूमा, हेनरिक क्लाॅसेन, जार्ज लिंडे, पिएडेट, कागिसो रबाडा, एनिरच नोर्तजे और लुंगी एन्गिदी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari