भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट शनिवार से खेला जाएगा। इस सीरीज में विराट के बल्ले से जमकर रन निकले हैं। आइए जानें बतौर कप्तान टीम इंडिया के कितने परसेंट रन कोहली बनाते हैं..


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार से रांची में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली की नजर रांची टेस्ट जीतकर प्रोटीज का पूरी तरह से सफाया करने पर होगी। बता दें विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट में कई कीर्तिमान रचे हैं। इसकी वजह है कि टीम के लिए विराट बल्ले से भी काफी योगदान देते हैं।टीम के लिए कितने परसेंट रन कोहली बनाते हैं


दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हो चुके विराट कोहली टीम के लिए कितने फायदेमंद है। यह उनके रिकाॅर्ड देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बतौर कप्तान (कम से कम 50 टेस्ट) विराट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (परसेंट में) बनाते हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने जब से भारतीय टीम की कमान संभाली है, उन्होंने कुल 4956 रन बनाए हैं। वहीं टीम में योगदान की बात करें तो टीम के कुल रन का 18.7 परसेंट रन विराट के बल्ले से निकले।

कप्तानटेस्ट रनटीम के लिए बनाए रन (परसेंट में)
विराट कोहली495618.7
रिकी पोंटिंग464416.2
एलिस्टर कुक423316
एलन बाॅर्डर404416.3
ग्रीम स्मिथ393714.9

लिस्ट में टाॅप पर हैं विराटबतौर कप्तान सबसे ज्यादा योगदान देने वालों में विराट के बाद दूसरा नाम रिकी पोंटिंग का आता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन ने कप्तानी करते हुए टीम के लिए 4644 रन बनाए। इस दौरान उनका टीम में बल्ले से योगदान 16.2 परसेंट रहा। वहीं लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लिश स्किपर एलिस्टर कुक का है, जिन्होंने कप्तानी में इंग्लैंड के लिए 4233 रन बनाए हैं। टीम में उनका योगदान 16.0 परसेंट का रहा।जीत-हार का अनुपात


टेस्ट में बतौर कप्तान 50 मैच के बाद विराट कोहली का जीत-हार अनुपात काफी बेहतर है। हालांकि वह पहले नंबर पर नहीं है मगर टाॅप 5 में जगह बना चुके हैं। कोहली ने अब तक 30 टेस्ट जीते हैं वहीं 10 में उन्हें हार मिली। इस हिसाब से उनका जीत-हार अनुपात 3.0 का है। इस लिस्ट में पहला नाम रिकी पोंटिंग का आता है जिन्होंने 50 टेस्ट में कप्तानी करके 35 मैच जीते थे जबकि हार सिर्फ 6 मैचों में मिली थी। इस हिसाब से उनका जीत-हार रेशियो सबसे ज्यादा 5.8 का है।

कप्तानजीतहारड्राजीत-हार अनुपात
रिकी पोंटिंग35695.8
स्टीव वाॅ37854.6
विवियन रिचर्ड्स278153.4
विराट कोहली3010103
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari