भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने डबल सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित अब एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले भारतीय बन गए हैं।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में खेला जा रहा। मैच के दूसरे दिन भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया। रोहित का इस साल का यह नौवां शतक है। इसी के साथ हिटमैन एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।एक साल में नौ शतक


एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वालों में चार बल्लेबाज टाॅप पर हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, ग्रीम स्मिथ, डेविड वार्नर और अब रोहित शर्मा का नाम शामिल हो गया है। इन चारों बल्लेबाजों ने 9-9 शतक लगाए हैं। सचिन ने 1998 में, स्मिथ ने 2005 में, वार्नर ने 2016 में और रोहित ने 2019 में यह कारनामा किया। हालांकि रोहित को इस साल अभी कुछ और मैच खेलने हैं और पूरी उम्मीद है कि हिटमैन पूर्व दिग्गजों का रिकाॅर्ड तोड़ नया कीर्तिमान बनाएंगे।रोहित का पहला दोहरा शतक

छह साल पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ चुके रोहित को टेस्ट में यह आंकड़ा छूने में काफी वक्त लग गया। हालांकि बतौर ओपनर रोहित का जब यह जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाते हुए इतिहास रच दिया।छक्के के साथ पूरी की डबल सेंचुरीटेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक रोहित ने काफी अलग स्टाईल में पूरा किया। रोहित 199 रन पर खेल रहे थे और उन्हें इतिहास रचने में सिर्फ एक रन बाकी थी मगर हिटमैन ने सिंगल लेने की बजाए गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा दिया। इसी के साथ रोहित ने छक्का मारकर अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। बता दें ऐसा ही कुछ वीरेंद्र सहवाग भी किया करते थे।मौजूदा सीरीज में ठोंके तीन शतक

रोहित के टेस्ट करियर का यह छठवां शतक है। यही नहीं मौजूदा सीरीज में उनकी यह तीसरी सेंचुरी है। रोहित ने इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था। पहली पारी में रोहित ने तब 176 रन बनाए थे वहीं दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से 127 रन निकले थे। इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित को सिर्फ एक पारी खेलने को मिली मगर उसमें कुछ खास नहीं कर पाए। अब रांची में जब सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा तब रोहित ने फिर से शतक ठोंककर बता दिया कि वह टेस्ट में बतौर ओपनर बिल्कुल फिट बैठते हैं।पांच साल में बनाए थे सिर्फ 3 शतकभारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले रोहित के नाम टेस्ट में सिर्फ तीन सेंचुरी दर्ज थी। रोहित क्रिकेट के इस लंबे फाॅर्मेंट से तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे। इसकी वजह थी उनकी बैटिंग लाइन-अप। प्रोटीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित छठवें नंबर पर आकर टेस्ट में बल्लेबाजी करते थे जिसके चलते 2013 में डेब्यू के बावजूद 2018 तक वह सिर्फ तीन शतक ही लगा पाए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari