भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा। इस मैच में पहली पारी में रोहित के बल्ले से एक और शतक निकला।

कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया, हालांकि भारत के शुरुआती तीन विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए। बाद में रोहित और रहाणे ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इस दौरान हिटमैन रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट शतक भी पूरा कर लिया।

6th Test 💯✅
2000 Test runs ✅
Hitman @ImRo45 👏 pic.twitter.com/3WRePPZp3k

— BCCI (@BCCI) 19 October 2019


मौजूदा सीरीज में ठोंके तीन शतक
रोहित के टेस्ट करियर का यह छठवां शतक है। यही नहीं मौजूदा सीरीज में उनकी यह तीसरी सेंचुरी है। रोहित ने इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था। पहली पारी में रोहित ने तब 176 रन बनाए थे वहीं दूसरी इनिंग में उनके बल्ले से 127 रन निकले थे। इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित को सिर्फ एक पारी खेलने को मिली मगर उसमें कुछ खास नहीं कर पाए। अब रांची में जब सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा तब रोहित ने फिर से शतक ठोंककर बता दिया कि वह टेस्ट में बतौर ओपनर बिल्कुल फिट बैठते हैं।
पांच साल में बनाए थे सिर्फ 3 शतक
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले रोहित के नाम टेस्ट में सिर्फ तीन सेंचुरी दर्ज थी। रोहित क्रिकेट के इस लंबे फाॅर्मेंट से तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे। इसकी वजह थी उनकी बैटिंग लाइन-अप। प्रोटीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित छठवें नंबर पर आकर टेस्ट में बल्लेबाजी करते थे जिसके चलते 2013 में डेब्यू के बावजूद 2018 तक वह सिर्फ तीन शतक ही लगा पाए।

डेब्यू टेस्ट में ठोंकी थी सेंचुरी
रोहित भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी ठोंकी है। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और पहले ही मैच में 177 रन बनाए थे। यही नहीं अगले टेस्ट में रोहित ने फिर से शतक लगाया। मगर उसके बाद उन्हें तीसरा शतक लगाने में चार साल लग गए। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोंका था।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari