भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टी-20 मैच में भुवनेश्‍वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। भुवी ने मैच में 5 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्‍लेबाजों की कमर तोड़ दी। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत भुवी ने नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।


क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 5 विकेटकिसी भी मैच की एक पारी में पांच विकेट लेना गेंदबाज के लिए गर्व की बात होती है। टेस्ट और वनडे में यह थोड़ा आसान हो जाता। मगर टी-20 में पांच विकेट चटकाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती। दुनिया में ऐसे कुल 6 गेंदबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) की एक पारी में 5 विकेट झटके हैं। अब इसमें नया नाम तेज भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी जुड़ गया। भुवी यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय हैं। इमरान ताहिर


साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी अपनी फिरकी के जादू में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को उलझा देते हैं। ताहिर के नाम भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ताहिर ने टेस्ट में 2, वनडे में 2 और टी-20 में 1 बार यह कारनामा किया।

अजंता मेंडिस

श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने करियर की शुरुआत में सभी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। उनकी गेंदों को समझने में थोड़ी बहुत दिक्कत आती थी। यही वजह है कि तीनों फॉर्मेट में एक नहीं कई बार 5-5 विकेट चटकाए हैं। मेंडिस ने टेस्ट में 4 बार, वनडे में 3 बार और टी-20 में 2 बार यह कारनामा किया है। उमर गुलपाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल भी विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 बार, वनडे में 2 बार और टी-20 में 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari