भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की शुरूआत अच्छी रही लेकिन ख़राब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया.


पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 61 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं.भारत की ओर से ओपनर शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हुए जबकि मुरली विजय 91 और चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकार नाबाद खेल रहे हैं.भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. 41 रन के स्कोर पर शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद मुरली विजय और पुजारा विकेट पर टिक गए.इतिहासमुरली विजय 201 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 91 रन पर नाबाद रहे.भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का यह अंतिम मैच है. इससे पहले खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था. इस मैच में अफ़्रीका मात्र आठ रनों से जीत से चूक गया था.


इस मैदान पर अब तक भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कुल चार टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से दो भारत हारा है, एक में जीत मिली है और एक ड्रॉ रहा है.

भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन इस मैच की भी पहली पारी में नाकाम रहे हैं. इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मोहाली टेस्ट में 187 रन की पारी से टेस्ट करियर का आगाज़ करने वाले धवन पिछली चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.

Posted By: Subhesh Sharma