भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट में भारतीय गेंदबाजों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने मेहमान टीम की पहली पारी में 4 विकेट लिए। आपको बता दें कि जब से भुवी की शादी हुई ऐसा कोई मैच नहीं गया जिसमें उन्‍होंने विकेट न लिया हो।


केपटाउन में ढाया कहरभारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच केपटाउन में शुरु हो गया। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। द.अफ्रीकी कप्तान के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ। पूरी टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। भुवी स्विंग बॉलिंग के महारथी हैं, ऐसे में जब विदेशी पिचों पर गेंद ज्यादा हिलती है, वहां भुवनेश्वर और घातक हो जाते हैं। वैसे पिछले कुछ समय से भुवी का प्रदर्शन लगातार बेहतर से और बेहतर बनता जा रहा।भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं भुवीओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो, भुवी ने 19 टेस्ट मैच खेलकर 53 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 81 मैचों में 88 और टी-20 में 23 मैचों में 21 विकेट दर्ज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari