भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है। 335 रन पर मेजबान अफ्रीका की पहली पारी सिमटने के बाद भारत की स्‍िथति भी अच्‍छी नहीं है। टीम के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और स्‍कोर 200 के पार नहीं पहुंचा। वैसे सेंचुरियन मैदान पर भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड ज्‍यादा बेहतर नहीं है।


8 साल पहले खेला था मैचसाउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर भारत ने आज तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है, वो भी 8 साल पहले। साल 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम अफ्रीका के दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन मैदान पर खेला गया। भारत को इस ग्राउंड की कंडीशन की जानकारी नहीं थी। बस फिर क्या था साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को ऐसा नचाया, कि उस वक्त टीम में सहवाग, गंभीर, सचिन और द्रविड़ जैसे तमाम दिग्गज थे लेकिन किसी का बल्ला भी नहीं चल पाया।करनी होगी वापसी


सेंचुरियन मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारत ने यहां एकमात्र टेस्ट खेला और उसमें भी पारी और 25 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम की राह आसान नहीं होगी। यहां की पिच में वही तेजी और उछाल देखने को मिलेगा। खैर दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कुछ खिलाड़ी अंदर आएंगे, वहीं धवन या रोहित को बाहर किया जा सकता है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से शुरु, विराट के साथ 2008 में U-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले बाकी 10 खिलाड़ी अब कहां हैंटीम इंडिया के खिलाड़ी आपस में कैसे लेते हैं मौज, सामने आई चैट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari