भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्‍ट खेला जा रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया और मेजबान टीम को 286 रन पर समेट दिया। डेब्‍यू टेस्‍ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला लेकिन वो था एबी डिविलियर्स का। क्‍या आपको पता है बुमराह जब भी किसी फॉर्मेट में डेब्‍यू करते हैं हमेशा बड़े बल्‍लेबाज को आउट करते हैं...


टेस्ट खेलने वाले 290वें भारतीय खिलाड़ीभारतीय टीम के कप्तान विराट ने पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कैप सौंपी। वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 290वें खिलाड़ी बने। बुमराह ने इससे पहले 31 वनडे में 56 और 32 टी-20 में 40 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया। इशांत शर्मा और उमेश यादव को इस मैच में मौका नहीं मिला।ऐसा करने वाले 7वें भारतीय
बुमराह ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के रूप में ठीक एक साल पहले एक से चार जनवरी, 2017 को गुजरात की तरफ से झारखंड के खिलाफ नागपुर में खेला था। बुमराह ने अब तक 26 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 25.33 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। वह द. अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सातवें भारतीय हैं। उनसे पहले अजय जडेजा, प्रवीण आमरे, डोडा गणेश, वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता और जयदेव उनादकट ने भी अपने करियर का आगाज यहीं किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari