कप्‍तान विराट कोहली की अगुआई में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को उन्‍हीं के घर पर 5-1 से करारी शिकस्‍त दी है। इस जीत के हीरो रहे विराट ने पूरी सीरीज में जमकर रन बरसाए। उनके बल्‍ले से तीन शतक निकले। आइए जानें और क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड रहा उनके नाम...


किसी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रनइस सीरीज़ में 558 रन बनाकर विराट कोहली किसी भी एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 491 रन बनाए थे। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कुल 800 इंटरनेशनल रन बनाए। इस दौरान उन्होने तीन टेस्ट और 6 वनडे मैचों की सीरीज खेली जिसमें 3 वनडे और 1 टेस्ट शतक भी शामिल है।वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9500 रन


विराट कोहली ने वनडे सीरीज के आखिरी वनडे की पारी में शतक लगाकर अपने वनडे करियर के 9500 रन भी पूरे कर लिये। विराट ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 9500 रन पूरे किये हैं जिसके लिये विराट को 208 वनडे मैच की 200 पारियां खेलनी पड़ी हैं। विराट ने जैसे ही अपनी पारी का 41 वां रन लिया वो इस क्लब में शामिल हो गए।इतने कम मैच खेलकर ये 5 रिकॉर्ड बनाना सिर्फ विराट कोहली के बस की बात हैद. अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने आखिरी वनडे में जैसे ही अपना 38वां रन लिया उन्होंने इंग्लैंड के केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया। पीटरसन ने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 6 मैचों में 454 रन बनाए थे।बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा शतकविराट कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। कप्तान रहते हुए कोहली ने अभी तक कुल 12 शतक लगा दिए। इससे पहले यह कीर्तिमान पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने 11 शतक लगाए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari