भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 335 के जवाब में भारत के 5 विकेट गिर गए जबकि स्‍कोर 200 भी नहीं पहुंचा। पिछले मैच की तरह दूसरे टेस्‍ट में भी रोहित का बल्‍ला खामोश रहा। आइए जानें वनडे के रो'हिट' मैन का कितना खराब है टेस्‍ट रिकॉर्ड....


वनडे में हिट, टेस्ट में फ्लॉपकेपटाउन में पहला टेस्ट हारने के बाद कोहली एंड कंपनी पूरे जोश के साथ दूसरा टेस्ट खेलने सेंचुरियन में उतरी। पिछले मैच की तरह इस टेस्ट में भी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया। मेजबान द.अफ्रीका की पहली पारी 335 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो सभी को उम्मीद थी कि, भारतीय बल्लेबाज इस बार कुछ बढ़िया खेल दिखाएंगे। परंतु ऐसा नहीं हो पाया। 100 रन के अंदर टीम के 4 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। सबसे ज्यादा निराश किया वनडे के हिट बल्लेबाज रोहित शर्मा ने। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रोहित सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। ऐसा पहली बार नहीं है, टेस्ट में रोहित अपनी प्रतिभा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। रहाणे को न खिलाने पर फिर उठे सवाल
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पहला और दूसरा टेस्ट न खिलाना सबसे बड़ी गलती रही। रहाणे एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विदेशी धरती पर खूब बल्ला चलता है। अजिंक्य रहाणे का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 69.66, ऑस्ट्रेलिया में 57.00, वेस्टइंडीज में 121.50 और न्यूजीलैंड की पिचों पर 54.00 का औसत रहा है। ऐसे में उनके पुराने प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए टीम से बाहर बिठालना भारतीय टीम पर भारी पड़ गया।Ind vs SA : साउथ अफ्रीका में कोहली ने खेली हैं 6 पारियां, और शतक लगाया सिर्फ एक

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari