साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुके विराट कोहली ने अपनी कप्तानी का जादू पाक क्रिकेटरों पर भी चला दिया। यही वजह है कि पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट की तारीफों के पुल बांध दिए।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मौजूदा कप्तान अपने देश को अपने से पहले रखता है और यही कारण है कि टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरी है। बता दें भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ भारत की घर पर यह लगातार 11वीं टेस्ट सीरीज जीत है। अख्तर ने इस जीत पर भारत को बधाई देते हुए कहा, 'मैंने पहले कहा था कि विराट कोहली विश्व कप के बाद एक अच्छे कप्तान बनेंगे क्योंकि वह अपनी गलतियों से सीख रहे हैं। वह अच्छी तरह से सीख रहे हैं।' अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ये बातें कहीं।विराट बहुत जल्दी सीख जाते हैं


दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में एक रहे अख्तर ने आगे कहते हैं, 'विराट बहुत जल्दी सीख जाते हैं उन्होंने टीम कांबिनेशन काफी अच्छा बनाया है। यही नहीं टीम में बल्लेबाजी क्रम को उन्होंने सटीक बिठाया। यही वजह है विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं, लेकिन उनके आस-पास बहुत सारे खराब कप्तान हैं।' पूर्व पाकिस्तानी स्पीडस्टर ने कोहली के समकालीन कप्तानों को लेकर निराशा जताई है। अख्तर का कहना है कि सरफराज से लेकर जो रूट तक दुनिया में बाकी टीमों के कप्तान औसत दर्जे के हैं। यह देखना बहुत निराशाजनक है कि केन विलियमसन और विराट कोहली के अलावा दुनिया में और कई महान कप्तान नहीं हैं।'कोहली हैं निडर कप्तान

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे विराट कोहली के बारे में एक बात पसंद है कि वह एक निडर कप्तान हैं। विराट कोहली ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हर क्षेत्र में मात दी। भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई हैं। उनके पास एक महान, निडर कप्तान है। वह अपने देश को पहले रखते हैं। उन्होंने कहा, "भारतीय कप्तान ने पुणे टेस्ट में अपना सातवां दोहरा शतक बनाया जिसे भारत ने एक पारी और 137 रनों से जीता। अख्तर ने कहा, "मुझे वह रवैया पसंद आया, जिसके साथ कोहली ने दोहरा शतक जड़ा था। उनकी भूख साफ दिख रही थी और वह भविष्य के खेलों में भी इस तरह के स्कोर बनाएंगे।" आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में वर्तमान में अंक तालिका में अग्रणी भारत, रांची में शनिवार से शुरू होने वाले अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari