भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेला गया पहला मैच बारिश के चलते रद हो गया था। ऐसे में जिन फैंस ने उस दिन मैच अिकट खरीदा तो उनको अब पैसा वापस मिलेगा।


धर्मशाला (पीटीआई)। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के टिकटों की वापसी गुरुवार से शुरू होगी। 15 सितंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 आई में एक भी गेंद फेंके बिना भारी बारिश के कारण छोड़ दिया गया था। चूंकि टॉस भी आयोजित नहीं किया गया था, इसलिए देखने वाली जनता अपने टिकटों का रिफंड पाने की हकदार है।जानें कैसे ले सकते हैं रिफंड


एचपीसीए ने कहा कि 1 फरवरी से 22 सितंबर तक आधिकारिक स्टेडियम बॉक्स ऑफिस के माध्यम से ऑफ लाइन टिकट खरीदने वाले ग्राहकों को रिफंड 19 से 22 सितंबर तक किया जाएगा। ग्राहकों को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक स्टेडियम बॉक्स ऑफिस पर रिफंड का दावा करने के लिए सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ के साथ अपनी फिजिकल टिकट भी लाना होगा तभी उन्हें रिफंड का पैसा मिल पाएगा एचपीसीए ने कहा कि अगर टिकट बिक्री बॉक्स पर कार्ड से भुगतान किए गए थे तो उस फैन को फिजिकल कार्ड भी ले जाना होगा। बता दें प्रति व्यक्ति अधिकतम चार टिकट वापस किए जाएंगे क्योंकि खरीद के दौरान भी यह नियम था।

Ind vs SA 2nd T20I : साउथ अफ्रीका के खिलाफ हर चौथी गेंद बाउंड्री पर पहुंचा देते हैं रोहित शर्माटिकट पर अंकिम मूल्य ही होगा वापसवेस्ट स्टैंड (वेस्ट 1, 2 और 3), मंडप टेरेस और कॉरपोरेट बॉक्स के टिकटों की वापसी भी गुरुवार को की जाएगी। ईस्ट स्टैंड (पूर्व 1, 2 और 3) और क्लब लाउंज पैवेलियन के टिकट शुक्रवार को वापस कर दिए जाएंगे। नॉर्थ स्टैंड, नॉर्थ पवेलियन और नॉर्थ वेस्ट के टिकटों का रिफंड शनिवार और रविवार को किया जाएगा। जिन ग्राहकों ने paytm.com और / या इनसाइडर से ऑनलाइन टिकट खरीदे हैं, वे मंगलवार से 10 से 12 कार्य दिवसों के भीतर अपना पैसा वापस पा लेंगे और रिफंड उनके भुगतान के मूल मोड में जमा हो जाएंगे। टिकटों का रिफंड केवल टिकट के अंकित मूल्य के लिए किया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari