भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा। कप्‍तान कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने मेजबान अफ्रीका को पहले टी-20 में 28 रन से करारी शिकस्‍त देकर 1-0 की बढ़त बना ली है। हालांकि इस बार विराट नहीं बल्‍िक इन दो खिलाड़ियों ने टीम को जीत दिलाई।


पहले टी-20 में भारत की धमाकेदार जीतवनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 5-1 से करारी शिकस्त देने के बाद भारत का अगला मुकाबला टी-20 में हुआ। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को जोहानिसबर्ग में खेला गया जहां भारत को 28 रन से जीत मिली। पहले की तरह इस बार भी भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वनडे में मैन ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली पहले टी-20 में ज्यादा बड़ा स्कोर तो नहीं खड़ा कर पाए, मगर उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों ने आगे आकर टीम को जीताने की पूरी जिम्मेदारी निभाई।भुवनेश्वर कुमार का पंच
भारत द्वारा मिले इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना साउथ अफ्रीका के लिए आसान नहीं था। अफ्रीका की शुरुआत ही खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज जे.जे स्मट्स 14 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। वहीं दूसरे छोर पर हेंड्रिक्स अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। स्विंग के महारथी भुवी ने दूसरा विकेट भी सस्ते में निपटा दिया। जेपी डुमिनी उनका दूसरा शिकार बने। अफ्रीकी कप्तान डुमिनी 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर अफ्रीका के विकेट गिरते रहे। हेंड्रिक्स (70) को छोड़ दिया जाए तो कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। आखिर मे हेंड्रिक्स को भी भुवी ने ही आउट किया। भुवनेश्वर ने इस मैच में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। और अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवर में 175 रन ही बना पाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari