साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट में भारत की हालात काफी खराब है। भारत को जीत के लिए 287 रन चाहिए। जबकि टॉप 3 बल्‍लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। ऐसे में भारत को हार से कौन बचाएगा इसका खुलासा किया है पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने।

मैच का आखिरी दिन
साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है। गेंदबाजों की मददगार इस पिच ने बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया है। चाहे अफ्रीकी बल्लेबाज हों या भारतीय, सभी को बल्लेबाजी करने में थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 258 रन पर सिमट गई। अब भारत को जीत के लिए 287 रन चाहिए। टेस्ट को खत्म होने में एक दिन बाकी है, वैसे तो लक्ष्य छोटा है लेकिन मेजबान टीम ने भारत को शुरुआती झटके देकर इसे मुश्िकल बना दिया।
शतक बनाने के बाद कोहली को याद आईं अनुष्का, मैदान पर चूम लिया इसको

सेंचुरियन मैदान पर 10 में से सिर्फ 3 टीमें आज तक जीत पाईं हैं, भारत का क्या होगा
भारत के 3 विकेट गिर गए
चौथा दिन खत्म होते-होते भारत का दूसरी पारी खेलने का नंबर आ चुका था। सेंचुरियन मैदान पर 287 रन आज तक कोई चेज नहीं कर पाया। यह इस मैदान के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य है। भारत को उम्मीद थी कि उनके शुरुआती बल्लेबाज कुछ रन बना दें तो मैच आसानी से जीता जा सके। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने इस बार फिर निराश किया। मुरली विजय (9) और केएल राहुल (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सबसे बड़ा झटका तो तब लगा, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली (5) रन बनाकर वापस लौट गए। दिन की समाप्ती तक भारत का स्कोर 35 रन पर 3 विकेट था और क्रीज पर पुजारा व पार्थिव पटेल मौजूद थे।

India have to hope for this today in Centurion ! pic.twitter.com/IBbOWnvGrp

— Virender Sehwag (@virendersehwag) 17 January 2018
सहवाग ने बताया कौन बचाएगा हार से
टीम की खस्ता हाल देख पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारत की हार का अंदेशा भी लगा लिया। सहवाग को लगता है कि कोहली के आउट होने के बाद टीम में ऐसा कोई नहीं है जो जीत की दहलीज तक टीम को पहुंचा दे। यानी कि केपटाउन के बाद सेंचुरियन टेस्ट में भारत की हार लगभग निश्चित है। यही नहीं सहवाग ने एक ट्वीट भी किया और बताया कि भारत को हार से कोई खिलाड़ी नहीं बल्िक सिर्फ भगवान बचा सकते हैं। यानी कि अगर बारिश आ जाए, तो यह मैच ड्रा हो सकता है।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari