भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट में भारत की हालत काफी खराब है। मेजबान टीम ने भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्‍य दिया लेकिन भारत के शुरुआती 3 विकेट बहुत जल्‍दी गिर गए। कप्‍तान कोहली ने इस बार फिर निराश किया। हालांकि पहली पारी में उनकी 153 रन की पारी ने कई रिकॉर्ड जरूर बना दिए।


कोहली ने पहली पारी में बना दिया रिकॉर्डपहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय कप्तान कोहली पर वापसी का ज्यादा दबाव था। विराट ने इस दबाव को एक अच्छी पारी में तब्दील किया। कोहली ने पहली पारी में शानदार 153 रन की पारी खेली। हालांकि वह दूसरी इनिंग में फेल हो गए और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल भारत का सेंचुरियन टेस्ट जीत पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा। खैर विराट की पहली पारी की बात करते हैं। उनका बल्ला जब-जब चलता है तो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है। ऐसा ही रिकॉर्ड सेंचुरियन मैदान पर भी बना।विराट के करियर का 21वां शतक
भारत और द. अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने शानदार शतक ठोका था। टेस्ट करियर में कोहली का ये 21वां शतक रहा। इसके साथ ही साथ ये इस सीरीज़ का किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला शतक रहा। सेंचुरियन के मैदान पर विराट कोहली की ये पहली टेस्ट सेंचुरी रही। इस शतक को जमाने के लिए कोहली ने 146 गेंदों का सामना किया। द. अफ्रीका की धरती पर उनका ये दूसरा शतक रहा। इससे पहले कोहली ने 2013 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर शतक जमाया था। उस मैच में कोहली ने 119 रन की पारी खेली थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari