भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्‍ट खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत के शुरुआती तीन विकेट भी जल्‍दी गिर गए। कप्‍तान कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आइए जानें प्रोटीज के खिलाफ कैसा है विराट का रिकॉर्ड....


5 रन बनाकर चलते बनेसाउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम 286 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के शुर के 3 विकेट बहुत जल्दी गिर गए। कप्तान कोहली से लोगों को बहुत उम्मीद थी लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। काफी लंबे वक्त के बाद मैदान पर उतरे विराट का बल्ला नहीं चला, वह सिर्फ 5 रन बना पाए।पांच साल में सिर्फ एक शतक


द.अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट 2013 में खेला था। जोहंसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में विराट ने शतक जड़ दिया था। यह उनका प्रोटीज के खिलाफ पहला और आखिरी टेस्ट शतक है। इसके बाद पांच साल तक कई मैच खेले गए, लेकिन कोहली शतक नहीं लगा पाए। हालांकि उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। केपटाउन में बनाया दूसरा न्यूनतम स्कोर

केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया है। इससे पहले 2015 में मोहाली में खेली गई फ्रीडम ट्रॉफी मैच में विराट प्रोटीज के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari