श्रीलंका में हो रही निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में भारत को करारी शिकस्‍त मिली है। मेजबान श्रीलंका ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। भारत की इस हार की कई बड़ी वजहें रहीं। आइए आपको बताते हैं....


1. बल्लेबाजी क्रम में हुई गड़बड़ीविराट, धोनी जैसे दिग्गज जब टीम से बाहर हों तो भारतीय बल्लेबाजी क्रम में गड़बड़ी आना लाजिमी था। टी-20 क्रिकेट में जहां समय काफी कम होता है, ऐसे में कौन बल्लेबाज पहले जाएगा और कौन बाद में। यह संतुलन बनाना जरूरी था। कप्तान रोहित शर्मा से यहीं चूक हो गई। ओपनिंग जोड़ी तो सही थी, मगर रोहित के आउट होने के बाद रैना का भी सस्ते में चले जाना टीम के लिए बड़ा झटका था। ऐसे मौके पर जरूरी था किसी अनुभवी बैट्समैन का क्रीज पर आना। भारतीय टीम की बैटिंग लाइन अप को देखा जाए तो दिनेश कार्तिक सबसे सीनियर थे। ऐसे में मनीष पांडेय और ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को ऊपर भेजा जाता तो भारत का स्कोर 200 के पार होता। कार्तिक काफी तेज खेलते हैं जबकि पंत और पांडेय ने धीमी पारी खेली।
3. टपकाए कैच, निकल गया मैच


भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में फील्डिंग स्तर जितना ऊंचा किया है, वैसा प्रदर्शन मंगलवार को नहीं दिखा। टीम इंडिया ने फील्डिंग में भी खासी कमजोरी दिखाई जिसका पूरा फायदा श्रीलंका के बल्लेबाजों ने उठाया। 14वें ओवर में उपुल थरंगा का कैच ऋषभ पंत ने छोड़ा। वहीं अगले ही ओवर में चहल ने थिसारा परेरा का कैच टपका दिया। कई मौकों पर एक रन को 2 रनों में बदलवाना रन आउट के कम से कम दो मौके गंवाना टीम इंडिया को हार की तरफ ले गया।मोहम्मद शमी ही नहीं, ये भारतीय क्रिकेटर्स भी पत्नी से छुप-छुपकर चलाते थे अफेयर

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari