India vs Sri Lanka 2nd T20I भारत व श्रीलंका के बीच सीरिज का पहला मैच भले ही बारिश से धुल गया लेकिन गुवाहाटी के बाद इंदौर में एक दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए दोनों ही टीमें तैयार नजर आती हैं। अगले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिहाज से भी यह सीरिज महत्‍वपूर्ण हैं ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी कोई कोर कसर शायद ही छोड़ना चाहेंगे।


इंदौर (एएनआई)। India vs Sri Lanka 2nd T20I गुवाहाटी में पहला टी 20 इंटरनेशनल बारिश के चलते नहीं हो सका। भारत व श्रीलंका दोनों ही टीमें उम्‍मीद करेंगे कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम से बारिश दूर ही रहेगी। जब दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार को आमने-सामने होंगी।हेयर ड्रायर से सुखाई गई पिचबारिश आने से पहले गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को सिर्फ टॉस हो सका बाद में मैच की एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी। स्‍टेडियम में कवर से पानी लीक होने के चलते गीली पिच को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया गया था, ऐसा नजारा जो आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देखा जाता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बहरहाल यह प्रयोग नहीं सुहाया और उसे मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक की रिपोर्ट का इंतजार है।जसप्रीत बुमराह पर होगी नजर


टीम इंडिया बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरिज जीतने के बाद आत्‍मविशवास से भरी हुई है। वहीं टीम मैनेजमेंट व इंडियन क्रिकेट फैंस की नजर जसप्रीत बुमराह पर होगी। जो पीठ में स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर के चलते एक्‍शन से बाहर चल रहे थे और इस सीरिज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। बुमराह की कोशिश होगी कि सीरिज के बाकी बचे दो मैचों में अपनी छाप छोड़ सकें। बुमराह ही नहीं टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए भी यह सीरिज महत्वपूर्ण है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरिज में अपनी बेहतरनी फार्म में नहीं नजर आए। हाल ही में, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक बनाया और फॉर्म में लौटते दिखे।सीरिज में प्रदर्शन पर निर्भर टी20 वर्ल्‍ड कप का टिकट

जहां तक गेंदबाजी की बात है टीम मैनेजमेंट की नजर इस बात पर होगी कि बुमराह की अगुवाई में नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर डेथ ओवर्स में दबाव के बीच कैसा प्रदर्शन करते हैं, फ्रंटलाइन स्पीडस्टर मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में। वहीं युवा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी बढि़या प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि वे अक्टूबर में वर्ल्ड टी 20 के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम इंडिया का हिस्‍सा बन सकें। शिवम दूबे गेंद और बल्‍ले दोनों से ही अपनी छाप छोड़ने की कोशिश में होंगे जब तक हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट होकर वापस एक्‍शन में नहीं आ जाते। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जानते हैं कि वह चीजों को हल्के में नहीं ले सकते हैं जबकि संजू सैमसन लगातार छह टी20 इंटरनेशनल मैचों से बेंच पर बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।श्रीलंका बदलना चाहेगा इतिहासजहां तक श्रीलंका की बात है तो एंजेलो मैथ्यूज अगस्त 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार टी20 मैच में नजर आने के बाद नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं। श्रींलका को ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल सीरिज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टीम खेल के तीनों ही विभागों में असफल रही थी। भारत और श्रीलंका ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें से भारत ने 11 जीते हैं। भारत और श्रीलंका दोनों इंदौर में जीत हासिल करना चाहते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सीरिज नहीं हारेंगे। इसके अलावा, श्रीलंका ने भारत को द्विपक्षीय T20I सीरिज में कभी नहीं हराया, एक रिकॉर्ड जिसे वे शेष दो मैचों में बदलना चाहेंगे।टीम इंडिया संभावित खिलाड़ीभारत: विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे सुंदर, संजू सैमसन।टीम श्रीलंका संभावित खिलाड़ी

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्‍तान), धनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंद, कुसल मेंडिस, लखन संदाकन, कसुन रजित।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari