भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। इस साल का टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी एक्साइटेड हैंं। आइए जानें कहां और कैसे देख सकते हैं यह मैच..


कानपुर। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। बता दें कि इस साल का पहला मैच बिना कोई गेंद फेंके रद हो गया। यह तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगे, हालांकि आखिर में बाजी कौन मारेगा, यह तो वक्त बताएगा। मगर यह रोमांचक जंग किस चैनल में और कितने बजे देखने को मिलेगी, आइए ये जान लेते हैं...कितने बजे आएगा मैचभारतीय समयानुसार ये टी-20 मैच शाम 7:00 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैचभारत बनाम श्रीलंका के मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।ऑनलाइन यहां देखिए


भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।India vs Sri Lanka 2nd T20I Ground Report: होल्‍कर स्‍टेडियम में पिछली बार रोहित शर्मा ने बनाया था टी20 रिकॉर्डये है भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज

भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को यहां तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला गुवाहाटी में हुआ, जो बारिश के कारण रद हो गया। वहीं दूसरा मुकाबला इंदौर में होगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा।इंडिया टी-20 स्काॅडविराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।India vs Sri Lanka 2nd T20I Match: गुवाहाटी के बाद इंदौर में भी छाए रहेंगे बादल, मैच के दौरान बूंदाबांदी की संभावनाश्रीलंका टी-20 स्काॅडलसिथ मलिंगा, धनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकविला, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षा, ओशाडा फर्नांडो, वानिन्डु हसरंगा, कसुन रजिता, लहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस और लक्षण सदाकण।

Posted By: Mukul Kumar