भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। वहीं अब कप्‍तान रोहित का इरादा व्‍हॉइटवॉश करने का होगा। अच्‍छे फॉर्म में होने के बावजूद टीम इंडिया को थोड़ा सतर्क रहना होगा क्‍योंकि वानखेड़े में जब भी टी-20 मैच हुआ भारत को हार झेलनी पड़ी है।


भारत का यहां खुला भी नहीं खातामुंबई के वानखेड़े मैदान पर भारत भले ही कई वनडे और टेस्ट जीता हो, लेकिन टी-20 में अभी तक खाता भी नहीं खुला। भारत ने अब तक यहां दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनो ही बार हार का सामना करना पड़ा। रविवार को जब रोहित एंड टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो भारत का इरादा इस रिकॉर्ड को सुधारने का होगा। 2012 में इंग्लैंड ने नहीं दिया जीतने
वानखेड़े मैदान पर भारत ने अपना पहला टी-20 इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेला था। इस मैच में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 177 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए इस टारगेट का पाना आसान न था। इंग्लिश बल्लेबाज इयान मोर्गन ने आखिर में 26 गेंदों में 49 रन की धुआंधार पारी खेल अंतिम गेंद पर टीम का जीत दिला दी थी। भारत यह मैच 6 विकेट से हार गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari