India vs Sri Lanka 3rd T20I Toss: इंडिया वर्सेज श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 पुणे में खेला जा रहा। इस मैच में भारत से पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 123 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह भारत ने आज का मैच और T20I सीरीज अपने नाम कर ली है।


कानपुर। India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज पुणे के एमसीआर इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा। इंदौर के बाद पुणे में होने वाले भारत व श्रीलंका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरिज के तीसरे मैच पर सभी की निगाह है क्योंकि इसी मुकाबले से सीरीज के हार-जीत का फैसला होना है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल भारत ने अपनी पारी में 6 विकेट पर 201 रन बनाए हैं और श्रीलंका को जीत के लिए 202 रनों का बड़ा टारगेट दिया है। आज के मैच में भारत की ओर से केएल राहुल (54) और धवन (52) ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं। मैच में कुल 6 छक्‍के मारे गए हैं।

श्रीलंका की टीम 123 पर हुई ऑल आउट


India vs Sri Lanka 3rd T20I सीरीज के अंतिम मैच में भारत द्वारा बनाए 201 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 123 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने 78 रनों से आज का मैच जीत लिया। साथ ही भारत ने T20I सीरीज पर भी कब्‍जा कर लिया। कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी के नाम यह कारनामा दर्ज है। आज कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के 6वें कप्‍तान बन गए हैं। भारत ने सात विकेट से जीता दूसरा मैचबता दें कि गुवाहाटी में पहला टी-20 इंटरनेशनल बारिश के चलते नहीं हो सका। वहीं दूसरा मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। अब इस सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। अगले टी-20 वर्ल्‍ड कप के लिहाज से भी यह सीरिज महत्‍वपूर्ण हैं ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मैच में शायद ही कोई कसर छोड़ना चाहेंगे। पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वहीं, दूसरे मैच में भी कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ऑप्शन चुना।बारिश के कारण रद हुआ पहला मुकाबलाभारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को यहां तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला गुवाहाटी में हुआ, जो बारिश के कारण रद हो गया। वहीं दूसरा मुकाबला इंदौर में हुआ जबकि तीसरा और आखिरी मैच पुणे में आज खेला जा रहा।भारत ने टीम में किया बदलाव

भारत की तरफ से टीम में तीन बदलाव किया गया हैं। कुलदीप, पंत और दुबे की जगह पर चहल, सैमसन और पांडे को मौका दिया गया है। पंत की जगह पहली बार सैमसन को रखा गया है। वहीं, श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज भी खेल रहे हैं।इंडिया टी-20 प्लेइंग इलेवनविराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी व शार्दुल ठाकुर।श्रीलंका टी-20 प्लेइंग इलेवनलसिथ मलिंगा (कप्‍तान), धनुष्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, लक्षण सदाकण, ओशदा फर्नांडो, हसरंगा व कुमार।

Posted By: Mukul Kumar