विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर पांच मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। विराट कोहली एंड कंपनी ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है और अगला मैच जीतकर 3-0 की अनबीटेन लीड बनाना चाहेगी। आखिरी दो मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। दूसरे वनडे में सात विकेट 131 रन पर गंवाने के बाद इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।


कुलदीप या शार्दुल को मौका


दूसरे वनडे से पहले इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने युवाओं को मौके देने की बात कही थी। यह देखना होगा कि अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ही स्पिन का जिम्मा संभालते हैं या नहीं। या फिर तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को भी मौका मिलता है। फाइनल इलेवेन की बात करें तो फोकस हार्दिक पांड्या पर होगा। दूसरे वनडे से पहले उसने अपने बाएं घुटने पर हल्की पट्टी बांधी थी। बाद में मैच के दौरान बाएं पैर में उन्हें कुछ दिक्कत भी आई। वह तीन बार मैदान से बाहर गए। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने बाद में कहा कि चोट गंभीर नहीं है। अभी यह तय नहीं है कि पांड्या तीसरा वनडे खेलेंगे या नहीं। अगर वह पूरी तरह फिट होने के बावजूद किसी तकलीफ  में है तो आगामी बिजी शेड्यूल को देखते हुए उन्हें लेकर कोई जोखिम लिया जाएगा। अगर नहीं तो कुलदीप या शार्दुल ठाकुर पांचवें गेंदबाज के रूप में उतर सकते हैं। श्रीलंकाई टीम में होंगे बदलाव

सीरीज पर कब्जा जमाने के मकसद से भले ही टीम इंडिया एक बार बदलाव न भी करे, लेकिन श्रीलंकाई टीम में बदलाव होंगे। उपुल थरंगा को दूसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए दो मैचों का सस्पेंशन झेलना पड़ रहा है। वह अगले दो वनडे से बाहर रहेंगे। ऐसे में आक्रामक दिनेश चंडीमल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। हालांकि वह कप्तानी नहीं करेंगे और चामरा कापूगेदरा उनकी गैर मौजूदगी में कमान संभालेंगे। निरोशन डिकवेला के साथ लाहिरू थिरिमाने पारी का आगाज कर सकते हैं, जबकि धनुष्का गुणतिलका कंधे की चोट के शिकार हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra